02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 संभल जामा मस्जिद विवाद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। आपको बता दें कि न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की अदालत इस पर निर्णय देगी कि जिला अदालत में मस्जिद का सर्वेक्षण का मामला आगे बढ़ाया जाया या नहीं। ऐसे में अब सभी पक्षों की नजर इस पर लगी हुई है।
2 प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी भले ही समय हो लेकिन राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर है। इसी बीच सपा के सोशल मीडिया सेल द्वारा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस विवाद ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया है. वहीं उनके वकील ने सपा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है.
3 आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर बोलते हुए, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, यह भारत सरकार द्वारा लिया गया एक बहुत अच्छा निर्णय है। प्रधानमंत्री मोदी को मेरा सुझाव है कि राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ हिंदू, इस्लाम और सिख धर्म के धार्मिक नेताओं को भी भेजा जाना चाहिए।
4 भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। ये मुलाकात लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक एक्स हैंडल से तस्वीरें भी जारी की गईं. सीएम के अकाउंट से लिखा गया- भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई.
5 एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल ने आज ताजमहल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ताजमहल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में तैनात पुलिस और सीआईएसएफ अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। दक्षिणी गेट के पास बने ऊंचे मकानों पर चिंता व्यक्त की गई। ताजमहल की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए ताज सुरक्षा समिति की बैठक होगी जिसमें सुरक्षा खामियों पर चर्चा की जाएगी।
6 भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के अध्यक्ष राकेश टिकैत के व्यापारियों पर दिए बयान का विरोध शुरू हो गया है वहीं इसी बीच भाकियू अटल के अध्यक्ष अमित चौधरी ने टिकैत का सिर कलम करने पर पांच लाख का इनाम देने की घोषणा करते हुए वीडियो वायरल किया है। जांच के बाद साइबर सेल में केस दर्ज किया गया है।
7 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव 2027 में भाजपा के मौजूदा विधायकों की दावेदारी पर संकट आ सकता है। टिकट बांटने से पहले सभी विधायकों को जनता की कसौटी पर कसा जाएगा। विधायकों की लोगों के बीच छवि परखने का काम शुरू भी कर दिया गया है।
ऐसे में सरकार और भाजपा चुनावी मोड में जाने से पहले अपने विधायकों के बारे में पूरा ब्योरा जुटाना चाहती है। इसलिए उनके कामकाज का ऑडिट कराया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि कौन विधायक जनता के बीच कितना सॉलिड है।
8 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ‘जनता दर्शन’ किया। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को शिकायतों का प्रार्थना पत्र सौंपते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिए। प्रयागराज से कई शिकायतें आईं जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना और कार्रवाई के लिए अफसरों को निर्देशित किया। पुलिस खेत की पैमाइश आवास चकरोड खेतों में कब्जा बिजली कनेक्शन समेत अन्य फरियाद लेकर पीड़ित पहुंचे जिसके समाधान का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया।
9 जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने अब पत्थरबाजी के एक और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हैं।
10 ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि इस बार पाकिस्तान को वो जवाब दिया गया है, जो उसकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी और भारत में आतंक फैलाने से पहले पचास बार सोचेंगी.