02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 414 बूथों पर मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण मंदान के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक क्लस्टर में एक निरीक्षक समेत छह-सात पुलिसकर्मियों की टीम मुस्तैद है। वहीं ऐसे में कई आरोप भी लग रहे हैं।
2 यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में अभी देर हैं लेकिन सपा के नेताओं ने अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। समाजवादी पार्टी में भोजीपुरा विधानसभा सीट से टिकट को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने वहां से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है जबकि शहजिल इस्लाम ने इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश की नाफरमानी बताया है। सुल्तान बेग ने कहा कि भोजीपुरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय अध्यक्ष के टिकट देने पर चुनाव लड़ेंगे। वह काफी समय से तैयारी कर रहे हैं और भोजीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बेग ने कहा कि पांच फरवरी को वह पीडीए बैठक करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
3 उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर प्रयागराज में इस समय 45 दिनों तक चलने वाला महाकुंभ मेला चल रहा है। ऐसे में महाकुंभ 2025 में भक्तों की भीड़ का आना लगातार जारी है। महाकुंभ के दौरान संगम पर पवित्र स्नान के लिए देश-विदेश से लोग उमड़ रहे हैं। इसी कड़ी में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर पूजा- अर्चना की। इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखा गया।
4 मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी। ये चुनाव मिल्कीपुर की जनता और योगी सरकार के बीच का है। सीएम योगी को जनता पर भरोसा नहीं है। ये अधिकारियों के सहारे दबाव डालकर चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन ये सब हथकंडे काम नहीं आने वाले हैं।
5 कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “लोकतंत्र का पर्व चल रहा है, और लोकतंत्र में ज्यादा से ज्यादा मतदान होना चाहिए। शत-प्रतिशत मतदान ही लोकतंत्र की सच्ची जीत सुनिश्चित करेगा। यदि शत-प्रतिशत मतदान होता है, तो कांग्रेस की जीत भी निश्चित है।
6 महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच महाकुंभ मेले के अष्टमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में स्नान करने के बाद गंगा पूजा की और देश की कुशलता की कामना की।
7 नोएडा के कई स्कूलों को बुधवार को बम की धमकियां मिली। पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और स्कूल को खाली करा दिया गया। एहतियात के तौर पर सभी छात्रों को घर भेज दिया गया। आपको बता दें कि सेक्टर 126 स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल ज्ञानश्री स्कूल द हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल को बम की धमकी का मेल मिला है।
8 यूपी में लगातार तबादला एक्सप्रेस जारी है। वहीं इसी बीच भदोही पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने आठ निरीक्षकों और एक उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस फेरबदल का उद्देश्य कानून व्यवस्था को और मजबूत करना और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाना है। इसके अलावा भदोही पुलिस ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर आई शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
9 मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। ऐसे में सपा लगातार आरोप लगा रही है। वहीं इस बीच सपा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि लोकतंत्र के साथ हो रहा खिलवाड़. मिल्कीपुर विधानसभा में बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान करवा रही भाजपा, इनका कार्यकर्ता खुद बता रहा कि डाले हैं 6 वोट. संज्ञान ले चुनाव आयोग, कठोर कार्रवाई की जाए. निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
10 प्रधानमंत्री आवास योजना-2 में बड़ा बदलाव अब माता-पिता को आवास का लाभ मिलने पर बेटों को नहीं मिलेगा। बता दें कि पहले एक ही घर में माता-पिता और बेटे सभी पीएम आवास योजना का लाभ ले सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर परिवार में माता-पिता ने पीएम आवास का लाभ नहीं लिया है तभी बेटों को लाभ मिल सकेगा। इसका शपथ पत्र देना होगा।