03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपने परिवार के साथ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ मंदिर में पहुंचने पर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं भगवान बदरीविशाल का अंगवस्त्र प्रसाद भेंट स्वरूप प्रदान किया। मुख्यमंत्री सोरेन ने परिवार सहित वेदपाठ के साथ विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया।
2 बिहार चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भाजपा नेताओं ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है वहीं इसी बीच बिक्रमगंज में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में महिलाओं के लिए काम नहीं हुआ. जेडीयू और बीजेपी की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किए गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में सरकार निरंतर लगी हुई है.
3 सद्गुरु ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फर्जी वेबसाइटों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से उनके व्यक्तित्व अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ सुरक्षा की मांग की है। उनके वकील ने अदालत को बताया कि सद्गुरु के नाम और छवि का उपयोग उत्पादों को बेचने के लिए किया जा रहा है जिससे जनता धोखाधड़ी का शिकार हो रही है।
4 झारखंड में शराब घोटाले की एसीबी जांच पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाले की एसीबी जांच पर सवाल उठाते हुए इसे सच पर पर्दा डालने का प्रयास बताया है। उन्होंने आईएएस अधिकारी विनय चौबे से चुनिंदा सवाल पूछने के बजाय घोटाले की तह तक जाने वाले सवाल पूछने की बात कही है ताकि इसमें शामिल सभी लोगों के नाम उजागर हो सकें।
5 जम्मू-कश्मीर के इकलौते आप विधायक मेहराज मलिक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले में एक महिला डॉक्टर की कथित तौर पर मानहानि करने, धमकी देने और उसका अपमान करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक मेहराज मलिक के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह एफआईआर एक मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर की शिकायत पर दर्ज की गई है.
6 ओडिशा में प्रवर्तन निदेशालय के एक डिप्टी डायरेक्टर मुसीबत में फंस गए हैं और उन पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है. कथित आरोप के मुताबिक, ईडी अधिकारी पर केस खत्म करने के लिए कारोबारी से 5 करोड़ की रिश्वत मांगी गई थी और फिर 2 करोड़ में डील डन हुई थी. हालांकि, जब कारोबारी ने अधिकारी को रिश्वत की पहली किस्त दी तभी ईडी अधिकारी पर सीबीआई ने शिकंजा कसा. सीबीआई ने ईडी अधिकारी चिंतन रघुवंशी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
7 छत्तीसगढ़ सरकार में अब भाजपा की सरकार है। ऐसे में यूँ तो कागजों में बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं लेकिन हकीकत में सरकार रोजगार छीन रही है। जी हाँ सही सुना आपने दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के करीब दस हजार स्कूलों का युक्तियुक्तकरण करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब 43 हजार शिक्षकों के पद खत्म होने की कगार पर आ गए हैं. जिसे लेकर शिक्षकों में भारी रोष है, वो लगातार सरकार के इस फैसले के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। वहीं इसी बीच राजधानी नवा रायपुर के टूटा में आंदोलनकारी शिक्षकों में पहले सरकार के फैसले के खिलाफ जनसभा की।
8 रोहतक के पहरावर गांव में भगवान परशुराम जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम संयोजक सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वीरवार को समारोह स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।
9 भाजपा नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि “कांग्रेस पार्टी ने आरंभ में कहा कि हम देश के साथ खड़े हैं मगर कदाचित एक दिन भी ये भारत के साथ नहीं खड़े थे। प्रथम दिन से ही राहुल गांधी, जयराम रमेश और तमाम उनके लोगों ने भारत की सेना, भारत के शौर्य पर सवाल उठाया है, ये सबूत गैंग खुश नहीं है। जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा कि यहां आतंकवादी घूम रहे हैं वहां सांसद घूम रहे हैं। एक बार में आपने सांसदों और आतंकवादियों को समान कर दिया?
10 राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए उन पर राज्य की उपेक्षा करने और दिल्ली में ज्यादा समय बिताने का आरोप लगाया. टीकाराम जूली ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री आवास को दिल्ली शिफ्ट कर लें. मुख्यमंत्री राजस्थान को समय नहीं दे पा रहे हैं. प्रदेश की जनता ने जिस सरकार को चुना वह सरकार प्रदेश में नहीं बल्कि दिल्ली में अपनी हाजिरी लगा रही है.’



