05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 यूपी के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की जबरदस्त बढ़त पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन सामने आया है। योगी ने एक्स लिखा उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।
2 उपचुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। ऐसे में इसी बीच करहल के नतीजे सामने आ चुके हैं। यहां से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने 14 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की है। बता दें कि वो आखिरी राउंड में वे करीब 14 हजार वोटों से आगे रहे। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव हैं, जिन्हें 89503 वोट मिले हैं। इसे के साथ भाजपा के प्रत्याशी अनुजेश यादव हार गए।
3 सीसामऊ उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत पर सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी भावुक हो गए। मतगणना स्थल पर ही फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि जुटेंगे और जोड़ेंगे की भावना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे को हरा दिया है। उन्होंने कहा यह हमारे नेता के नारे की जीत है पीडीए की जीत है।
4 उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र दिलेर ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी चारू कैन की हराया है. खैर सीट पर जीत दर्ज कर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने अपने दादा और पिता की बादशाहत को बरकरार रखा है. खैर सीट पर जीत दर्ज करने वाले सुरेंद्र दिलेर ने अपने दादा और पिता के कदमों पर चलकर ही सियासत में एंट्री मारी और पहले ही चुनाव में वह सफल हुए.
5 यूपी के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने भरोसा जताया कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी नौ में से आठ सीटें जीतेगी. उन्होंने स्वीकार किया कि समाजवादी पार्टी करहल सहित कुछ सीटों पर आगे चल रही है, जहां सपा का मजबूत मतदाता आधार है। हालांकि, पाठक ने भविष्यवाणी की कि अंतिम चरण की गिनती के बाद भाजपा अंततः कानपुर की शीशामऊ सीट जीत जाएगी।
6 झांसी मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है। ऐसे में शुक्रवार देर शाम तक जांच कमेटी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटी रही। झांसी में बच्चों की मौत के बाद चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यी जांच कमेटी गठित की गई है। 16 नवंबर को गठित कमेटी को सात दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था।
7 मशहूर फिल्म अभिनेता कॉमेडियन राजपाल यादव आज जिला कारागार बदायूं पहुंचे. वह यहां जेल में बंद बिल्सी के पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से मुलाकात करने पहुंचे थे. आपको बता दें पूर्व विधायक योगेंद्र सागर यौन शोषण के मामले में काफी समय से जिला कारागार बदायूं में बंद हैं. फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. उनका पारिवारिक रिश्ता बिल्सी के पूर्व विधायक योगेंद्र सागर के परिवार से हैं.
8 फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में आज वोटों की गिनती हुई। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने जीत हासिल की है। उन्होंने सपा के मुज्तबा को हराया है। वहीं फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के बसपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव में भाजपा तानाशाही कर रही है। सत्ता शासन का दुरुपयोग किया जा रहा है। मुझे आधा घंटा रोके रखा गया है।
9 उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार पर सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन और बीजेपी मिले हुए हैं और गुंडागर्दी चल रही है. सपा सांसद ने कहा कि ये झूठी अफवाहें फैला रहे हैं. ये लोग जिस तरह अफवाह फैला रहे हैं ये लोग हार रहे हैं. पूरा शासन प्रशासन बीजेपी के एजेंट बने हुए हैं.
10 उपचुनाव के नतीजों को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जनता ने हमें काम के आधार पर वोट दिया है। अभी भी गणना जारी है। पिछली बार जिस तरह से हमने जीत दर्ज की थी, उसी तरह से हम इस बार भी जीत दर्ज करेंगे। उपचुनाव के दौरान मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी विपक्ष में है। उनके पास बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं है। उन्हें अपने किए हुए कामों को गिनाना चाहिए। पार्टी की विचारधारा पर चलना चाहिए।