05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 संभल हिंसा को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं इसी बीच सपा की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। दरअसल यूपी के संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन समाजवादी पार्टी पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी। सांसद रुचि वीरा ने बताया कि मृतकों के परिजन के साथ पार्टी की संवेदनाएं हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने परिजन की मदद करने की घोषणा की है। सहायता राशि परिजन को जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।

2 जेल में बंद सपा नेता आजम खान को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से उनके साथ थी और साथ रहेगी. हमने उनका पूरा साथ दिया है लेकिन, जब सरकार की चाहती है कि वो जेल जाएं..उनके परिवार को बरबाद कर दिया जाए तो अधिकारी भी क्या करेंगे.

3 कैराना से सपा सांसद इकरा चौधरी को संभल जाते समय पुलिस ने रोककर वापस दिल्ली भेज दिया। वहीं अन्य तीन सांसदों को गाजियाबाद पुलिस ने पहले ही रोक लिया था। पिछले दिनों हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए थे। जिसके बाद सर्वे करने मस्जिद पहुंची टीम तो हिंसा हो गई थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।

4 बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि सरकार मशीनरी के दुरुपयोग से मुक्त पाक-साफ चुनाव कल की तरह आज भी बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है. बसपा मुखिया मायावती ने शनिवार को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा जिला अध्यक्षों सहित पार्टी के अन्य नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की.

5 उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निजी धरोहर भवनों का इस्तेमाल किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने 18 से अधिक ऐतिहासिक भवनों को चिह्नित किया है जिनमें झांसी का बरुआ सागर किला टहरौली दिगारा की गढ़ी चिरगांव का किला लोहागढ़ का किला महल महिपाल चंपत राय का महल रघुनाथ राय का महल मंगलगढ़ मस्तानी महल मिर्जापुर का चुनार का किला प्रमुख हैं।

6 संभल हिंसा को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बीच सपा प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे और हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संभल में जो हुआ उसके लिए सपा जिम्मेदार है. सपा सांसद और विधायक के बीच वर्चस्व की लड़ाई की वजह से हुए, सपा उपचुनाव में मिली करारी हार को पचा नहीं पा रही है.

7 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दी है। पहले यह तिथि 1 दिसंबर थी। अब तक केवल 1.25 लाख परीक्षार्थियों ने ही फॉर्म भरे हैं। परीक्षार्थियों को फॉर्म भरने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि अब छात्र 05 दिसंबर 2024 तक फॉर्म को भर सकते हैं।

8 उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती नेशनल हाइवे 730 पर टेम्पो और जाइलो कार की आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा थाना इकौना क्षेत्र के मोहनीपुर के पास हुआ है. आमने-सामने की टक्कर में दोनों गाड़ी में बैठे 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है, इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

9 राजधानी लखनऊ में आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम के साथ बैठक करके राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यों की समीक्षा की। सामने आई खबरों के मुताबिक समीक्षा बैठक में निर्माणाधीन सड़कों का काम पूरा होने पर चर्चा की गई। साथ ही यूपी सरकार ने सड़कों को दुरुस्त करने के लिए और बजट की मांग की है।

10 संभल दौरे के दौरान दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने हमें रोका है। जब शाही जामा मस्जिद पर सर्वेक्षण किया जा रहा था तो यूपी पुलिस को धैर्य रखना चाहिए था…अब जब हम शांति की अपील करने और लोगों का हालचाल पूछने संभल जा रहे हैं, तो वे हमें रोक रहे हैं।’

 

Related Articles

Back to top button