05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 योगी सरकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मना रही है. इस अवसर पर युवाओं को बाबा साहेब के विचारों से परिचित कराने के लिए कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है. अंबेडकर जयंती पर योगी सरकार कई राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई कार्यक्रम आयोजित कराने जा रही है. इसी क्रम आज से कार्यक्रमों की शुरूआत हो चुकी है.
2 कांग्रेस के सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जनता पर ऐसा उपकार करती है कि उनकी आंखें छीन लेती है और चश्मा दान कर देती है। सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मूर्ति लगाने के लिए लोगों का गुणगान करते हैं और बाद में पुलिस से कहते हैं कि यह कानून व्यवस्था का मामला है। पुलिस को प्रशासन और सरकार से नियमानुसार बात करनी चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
3 संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क बीते दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में बर्क को बिजली चोरी के मामले में तारीख मिलेगी या फिर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा, इस संबंध में मंगलवार को तय हो जाएगा। एक्सईएन नवीन गौतम का कहना है कि अंतिम रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। अवकाश के चलते कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। अब मंगलवार का इंतजार है।
4 भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा राजस्थान पंजाब उत्तराखंड जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ समेत 9 राज्यों में बिजली संकट गहरा गया है। एनटीपीसी ऊंचाहार की तीन यूनिटों में तकनीकी खराबी आने से 630 मेगावाट बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है। प्रबंधन मरम्मत कार्य में जुटा है लेकिन अगले तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद नहीं है।
5 आज राजधानी लखनऊ में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत प्रदेश कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस द्वारा बाबा साहब का अपमान करने की बात कही। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने आंबेडकर का अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया था। इस पुरानी पार्टी ने भारतीय संविधान के निर्माता का स्मारक बनाने से मना कर दिया था।
6 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने श्री राम जन्मभूमि के पूर्ण निर्माण पर जानकारी देते हुए कहा कि अप्रैल और मई माह में बहुत सी मुर्तियां जो भगवान, साधू-संतों की उनकी स्थापना की जानी है तिथियां तय हो गई हैं। मेरा अनुमान है कि आज-कल में सप्त मंदिर की सातों प्रतिमाएं मंदिर परिसर में आ जाएंगी और उन्हें वहां पर आदर के साथ स्थापित कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 15 मई तक मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।
7 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जगदीशपुर-जंगल कौड़िया रिंग रोड को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। विशाल चौहान ने गोरखपुर-अयोध्या फोरलेन का काम बारिश से पहले पूरा करने का निर्देश दिया। सरयू नदी के पुल को कटान से बचाने के लिए तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि राजमार्ग को सुरक्षित रखा जा सके।
8 संभल में बनी शाही मस्जिद का विवाद अभी शांत नहीं हुआ था कि एक नया मामला सामने आ गया है। जहां संभल के ही तहसील चंदौसी क्षेत्र के गांव जनेटा में सैकड़ों वर्ष पुरानी दरगाह शरीफ के सरकारी जमीन पर होने का दावा किया गया है। एक ग्रामीण का कहना है कि दरगाह पर मेला लगाकर अवैध वसूली की जाती है। प्रशासन ने मुतवल्ली से कागजात मांगे थे। मुतवल्ली ने इसे वक्फ की संपत्ति बताते हुए दस्तावेज उपलब्ध करा दिए हैं।
9 RSS प्रमुख मोहन भागवत अलीगढ़ में पांच दिन तक पश्चिमी यूपी को मथेंगे। वह ब्रज और मेरठ प्रांत के पदाधिकारियों को ‘हर घर में संघ’ का मंत्र देंगे। बता दें कि शताब्दी वर्ष में प्रत्येक घर में संघ की पहुंच होने के अभियान के तहत आरएसएस ने रणनीति तैयार की है। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर संघ की शाखाएं लगाने का लक्ष्य है।
10 यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। दरअसल बिजनौर में कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए एसपी अभिषेक झा ने नौ थाना प्रभारियों का तबादला किया है। किरतपुर थाना प्रभारी को हटाकर विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। बढ़ापुर नूरपुर नजीबाबाद और हल्दौर समेत कई थानों के प्रभारियों में फेरबदल किया गया है। क्राइम कंट्रोल करने के लिए बिजनौर में इससे पहले भी एसपी ने बदलाव किया था।