IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला शुरू, बेंगलुरु ने जीता टॉस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया है। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज कर अंक तालिका में ऊपर चढ़ने की कोशिश करेंगी। राजस्थान अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उठाना चाहेगी, वहीं बेंगलुरु की नज़र गेंदबाज़ी में दम दिखाने पर रहेगी।

आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान एक डरावना पल देखने को मिला। राजस्थान की पारी के दौरान ध्रुव जुरेल के हेलमेट पर सुयश शर्मा की एक बाउंसर गेंद जा लगी। गेंद ने अतिरिक्त उछाल लिया और टॉप-एज लगकर सीधा जुरेल के हेलमेट से टकराई। तुरंत ही फिजियो मैदान पर पहुंचे और कनकशन टेस्ट किया गया। राहत की बात यह रही कि कोई गंभीर चोट नहीं हुई और जुरेल पूरी तरह ठीक हैं। वह फिर से बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर लौट आए।

13वें ओवर में क्रुणाल पंड्या गेंदबाजी के लिए आए थे. उन्होंने इस ओवर में 9 रन दिए. राजस्थान ने 13 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 38 गेंद में 56 रन और रियान पराग 21 गेंद में 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं. यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ दिया है. इसके लिए उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया. इस सीजन उनका ये दूसरा अर्धशतक है. 9वें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने 7 रन दिए. राजस्थान ने 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 28 गेंद में 40 रन और रियान पराग 7 गेंद में 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

8 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. 8वें ओवर में लियम लिविंगस्टन ने 8 रन दिए. राजस्थान ने 1 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन आज लय में नहीं दिख रहे थे और अब वो क्रुणाल पंड्या का शिकार हो गए हैं. उन्होंने 19 गेंद में 15 रन बनाए. 7 ओवर के बाद राजस्थान ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए हैं. पहला पावरप्ले खत्म हो चुका है. 6 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 20 गेंद में 30 रन और संजू सैमसन 16 गेंद में 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं. बेंगलुरु ने अपनी टाइट गेंदबाजी शिकंजा कसा हुआ है.

आरसीबी आज का मैच ग्रीन जर्सी पहनकर खेलेगी. यह उनकी ‘Go Green’ पहल का हिस्सा है, जिसके तहत वह हर सीजन में एक मैच के लिए ग्रीन किट पहनती है. लेकिन इस जर्सी में टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. आरसीबी ने ग्रीन जर्सी में अभी तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 3 मैच ही जीत सकी है और 9 में उसे हार मिली है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, रसिख दर सलाम, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा, मनोज भंडागे, रोमारीओ शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुशारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा.

Related Articles

Back to top button