06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी का पारा चढ़ा हुआ है वहीं इसी बीच दिल्ली के परिवहन मंत्री ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गहलोत के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रया दी है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर कैलाश गहलोत पर ईडी-सीबीआई से दबाव डलवाने का आरोप लगाया है।
2 मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और कांग्रेस नेता विवेक कुमार ने उनके सरकारी आवास ओक ओवर में भेंट की और बिलासपुर जिला के विकासात्मक कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने का समारोह 11 दिसंबर 2024 को बिलासपुर जिला के कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित किया जाएगा, इस समारोह में 25 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे।
3 कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “संवैधानिक पदों का अपमान करना राहुल गांधी की पहचान बन चुका है… ये दिखाता है कि राहुल गांधी का क्या स्तर है। 125 से ज्यादा गालियां कांग्रेस ने OBC समाज से आने वाले प्रधानमंत्री को दी हैं… सवाल उठता है कि भाजपा पर हमला करते-करते वे राष्ट्रपति जो बाइडेन को नहीं बख़्श रहे हैं…
4 JKNC अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी सरकार बहुत अच्छी चल रही है। हम अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को 5 साल में पूरा करेंगे। PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। हमारा घोषणापत्र धारा 370 को लेकर बारे में स्पष्ट है।
5 दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शहर के प्रदूषण संकट को संबोधित करते हुए एक कड़ा बयान जारी किया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी पर जिम्मेदारी लेने में विफल रहने और मुद्दे को बढ़ाने का आरोप लगाया। साथ ही राय ने पराली जलाने, सीमा पार प्रदूषण और दिल्ली के भीतर पुराने वाहनों के उपयोग पर निष्क्रियता के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों की आलोचना की।
6 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री ने सही कहा है ‘एक हैं तो सेफ हैं’, इसमें गलत क्या है? हमने अपनी शपथ में देश की एकता और अखंडता की बात कही है। जब कोई मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक शपथ लेता है तो क्या वह देश के बंटवारे की बात करता है? हमारे देश के संविधान की भावना ‘एक हैं तो सेफ हैं’ में निहित है… कांग्रेस ने हमेशा अलगाववादियों का स्वागत किया है… चुनाव में लोग उन्हें जवाब देंगे.
7 महाराष्ट्र चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। नेता जमकर चुनावी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वहीं इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे के साथ मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
8 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक रखी है। इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलील उर्ररहमान सज्जाद नोमानी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है। उन्होंने नोमानी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसी कड़ी में आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश के चंद मुस्लिम नेता जिनका मुस्लमान होना भी शक के घेरे में है।
9 विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यों का सियासी पारा हाई चल रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के नोटिस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नोटिस का स्वागत है। जवाब 18 तारीख तक देना है, जो दे दिया जाएगा। जवाब तैयार किया जा रहा है और भेज दिया जाएगा।
10 अपनी रैली के दौरान हुई झड़प के बारे में बात करते हुए बीजेपी नेता नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे का हाथ है। “कुछ लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी… कुछ लोगों ने “अल्लाहु अकबर” के नारे लगाने शुरू कर दिए… मैंने अपने लोगों से शांत रहने को कहा… यह स्पष्ट है कि यह उद्धव ठाकरे द्वारा साजिश रची गई है… वे जिस भाषा में बात करते हैं, हम भी उसी भाषा में जवाब देंगे।