06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश विदेश में जमकर चर्चा हो रही है। वहीं इसी बीच अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर असफल ऑपरेशन बताया है. जिसके बाद से सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत ही क्यों पड़ी? उन्होंने कहा कि पहलगाम आंतकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए.

2 इन दिनों लालू परिवार की कलह सुर्खियां बटोर रही हैं। RLD प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया है। पार्टी और परिवार से निकलने जाने के दो दिन बाद आज उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कि जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव को बधाई दी है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

3 बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री को बेटा हुआ है। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें बधाई दी है। ममता ने खुद अस्पताल पहुंचकर राजश्री और बच्चे का हाल जाना। ममता ने अस्पताल जाकर लालू यादव से भी मुलाकात की। ममता ने कहा कि ये बच्चा बिहार चुनाव के लिए उनके परिवार के लिए लकी है। तेजस्वी ने इसके लिए ममता को धन्यवाद दिया।

4 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भाजपा नेता मनोहर धाकड़ का सीसीटीवी कैमरे में कैद आपत्तिजनक वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। भाजपा नेता को जेल भी भेज दिया गया है। लेकिन इस मामले से जुडी भड़ी खबर सामने आई है कि वायरल होने के मामले में तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। आपको बता दें कि बर्खास्त किये गये ये कर्मचारी NHAI के नहीं हैं, बल्कि NHAI के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य कर रही रोड मेंटेनेंस और मॉनिटरिंग एजेंसी-एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से जुड़े थे। बता दें कि ये सभी कर्मचारी 13 मई की रात को नाइट शिफ्ट में कार्यरत थे।

5 यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी के साथ सीट बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हम कोई भिखारी है जो समाजवादी पार्टी से भीख मांगेंगे। हम बूथ स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं, हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वाकांक्षाएं हैं, हम उनकी इच्छाओं को दबा नहीं सकते। यह पार्टी का फैसला है कि गठबंधन कैसे काम करेगा। लेकिन मैं अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए लड़ूंगा.

6 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 और 30 मई को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। आपको बता दें कि अपने दौरे के पहले दिन वे जम्मू में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के दौरान हालिया आतंकी गतिविधियों और सीमा पार से हो रही घुसपैठ की कोशिशों को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं 30 मई को गृहमंत्री पुंछ का दौरा करेंगे।

7 मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर जल गंगा अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 30 मार्च से शुरू किया गया जो 3 महीनों तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत प्रदेश के हर शहर, हर गली में स्थित कुएं, बावड़ियां, तालाब और घाटों की सफाई, मरम्मत और संरक्षण का कार्य किया जा रहा है.

8 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने दिल्ली अदालत द्वारा ब्रिजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला बंद करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पुलिस क्लोजर रिपोर्ट सरकार के प्रभाव में है, क्योंकि दिल्ली पुलिस गृहमंत्रालय के अधीन है। राजपूत ने कहा, “इस दौर के फरियादी जाएं तो जाएं कहां?” उनका कहना है कि पीड़ित फोगाट बहनें ऊपरी अदालत में जाएंगी और उन्हें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

9 केंद्र सरकार ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के सेवा विस्तार को रद कर दिया है। केंद्र ने राज्य सरकार के तर्कों को खारिज करते हुए उन्हें पद से हटाने का निर्देश दिया है। केंद्र का कहना है कि गुप्ता 30 अप्रैल से सेवानिवृत्त हैं और उनका पद पर बने रहना असंवैधानिक है।केंद्र के पत्र के आलोक में राज्य सरकार की ओर से भेजे गए जवाब पर केंद्र ने फिर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी बातों को दुहराया है और राज्य सरकार को फिर से पत्र भेजा है।

10 बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान एक झूठा देश है और उसने हमेशा या तो संधियों का उल्लंघन किया है या अपनी बातों से पीछे हटा है। आतंकी हमलों की शुरुआत पाकिस्तान ने ही की है। हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान भारत में अस्थिरता फैलाने के लिए आतंकवाद को पनाह देता है।

 

Related Articles

Back to top button