07 बजे तक की बड़ी खबरें

1 प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। सपा के राज में प्रदेश में कितने दंगे हुए और कितने लोग मारे गए तथा किसका संरक्षण था, यह किसी से छिपा नहीं है।

2 प्रदेश के स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां तेज हैं। राज्य सरकार प्रदेश के स्थापना दिवस पर संस्कृति उत्सव का आयोजन करने जा रही है। इसका उद्देश्य कला व संगीत से जुड़ी उदीयमान प्रतिभाओं को तलाशना और मंच देकर उनकी प्रतिभा को सबके सामने लाना है। इसके लिए तहसील से लेकर प्रदेश स्तर तक विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन 2 से 26 जनवरी के मध्य होगा। 24 जनवरी को विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

3 उत्तर प्रदेश समेत चंडीगढ़ और राजस्थान में ऊर्जा निगमों के निजीकरण के विरोध में देश भर के बिजली कर्मियों ने एक घंटे कार्य बहिष्कार किया। प्रदेश के बिजली कर्मी नये साल के पहले दिन काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाएंगे और पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और शीर्ष प्रबंधन का नव वर्ष पर सामाजिक बहिष्कार करेंगे।

4 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव में सभी दल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती की बहुजन समाज पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेगी. बीएसपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और पहली लिस्ट 15 जनवरी तक जारी होगी.

5 प्रयागराज में बन रही रिंग रोड शहर के यातायात के साथ-साथ औद्योगिक विकास को भी गति देगी। इससे परिवहन में सुधार होगा और औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार को बढ़ावा मिलेगा। रिंग रोड के आसपास जमीन की कीमतों में वृद्धि होगी और निवेशक नए उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित होंगे। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

6 केंद्रीय कैबिनेट द्वारा साल के पहले दिन ही किसानों को लेकर किए गए फैसले की सीएम योगी आदित्यनाथ ने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से किसान बंधुओं को सस्ते और उचित मूल्य पर DAP उपलब्ध होगी. साथ ही उन्होंने लिखा, ‘लाखों अन्नदाता किसानों को लाभान्वित करती इस सौगात हेतु प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार!’

7 नए साल में रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों में किराए में राहत मिलेगी। 1 जनवरी 2025 से उत्तर रेलवे 551 ट्रेनों को पुराने नंबरों से चलाएगा जिसमें मेरठ से जुड़ी 11 ट्रेनें शामिल हैं। पैसेंजर ट्रेनों का किराया अब एक्सप्रेस ट्रेनों जैसा नहीं होगा। उदाहरण के लिए मेरठ से नई दिल्ली का किराया 45 रुपये से घटकर 20 रुपये हो जाएगा। यह बदलाव यात्रियों को बड़ा आर्थिक लाभ देगा।

8 किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है बता दें कि इसकी अगली किस्त पाने के लिए किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है। 31 दिसंबर तक सिर्फ 48 हजार किसानों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि जिले में 6.57 लाख किसान हैं। सर्वर डाउन रहने से भी किसानों को परेशानी हो रही है। कृषि उद्यान विभाग व डेयरी की योजनाओं के लिए अब फार्मर रजिस्ट्री जरूरी है।

9 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिया था, कि ज्यादातर सेवाएं हर हाल में फेसलेस की जाएं, नहीं तो जिस अधिकारी की लापरवाही सामने आएगी, उसका प्रमोशन रोक दिया जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने फेसलेस सेवाओं के मामले में रफ्तार पकड़ी. अब उत्तर प्रदेश फेसलेस सेवाओं के मामले में देश में नंबर वन बन चुका है.

10 महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हैं वहीं इसी बीच लगातार धमकी भी मिल रही है। ऐसे में इन सब के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ में आए संतों में जबरदस्त उबाल है। महाकुंभ मेले के सेक्टर-16 में अयोध्या छावनी के जगतगुरु परमहंस दास जी महाराज के नेतृत्व में संतों ने आतंकी पन्नू का पोस्टर जलाया। उसके खिलाफ संतों ने जोरदार नारेबाजी की।

 

Related Articles

Back to top button