प्रयागराज के महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
4PM न्यूज नेटवर्क: बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान प्रयागराज के कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को आज (5 जनवरी) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस युवक की पहचान आयुष कुमार जायसवाल के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक आयुष ने ‘नासिर पठान’ के नाम से कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद यूपी पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी करते हुए धमकी देनेवाले युवक आयुष कुमार जायसवाल को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक आयुष कुमार जायसवाल ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नासिर पठान के नाम से कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद से ही यूपी पुलिस धमकी देने वाले युवक की गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई थी।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर धमकी देने के बाद आयुष नेपाल भाग गया था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह नेपाल में किन लोगों से मिला और वहां उसका उद्देश्य क्या था? वहीं इसके अलावा, पुलिस ये भी जांच कर रही है कि धमकी देने में आयुष के साथ कोई और व्यक्ति तो शामिल नहीं था। इस मामले में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि प्रयागराज में कुंभ मेले में बम ब्लास्ट कर मेले को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आयुष जायसवाल को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आगे की जांच जारी है।
महत्वपूर्ण बिंदू
- गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल शहीदगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है।
- धमदाहा अनुमंडल की पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में काफी गहराई से जांच में जुटी हुई है।