12 बजे तक की बड़ी खबरें
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/KCB0jprwt1g-HD.jpg)
1 दिल्ली में आप की सरकार हटते ही आप नेताओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने नई एफआईआर के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। कोर्ट बृहस्पतिवार को इस जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है। आप विधायक ने जांच में शामिल होने से पहले सुरक्षा की मांग करते हुए दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं।
2 आज सदन में एक बार फिर हंगामे के आसार हैं। बता दें कि संसद के दोनों सदनों में आज वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर रखी जाएगी। अध्यक्ष जगदंबिका पाल विधेयक से संबंधित रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखेंगे। विपक्षी सांसद इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं। दोनों सदनों में आज हंगामे के आसार हैं।
3 बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने तैयारी जोर कर दी है। जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम आयोजित करेगी। इस आयोजन को लेकर पार्टी ने बैठक की जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पार्टी पहले से मजबूत है और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका दम दिखेगा।
4 साहिबगंज रेलवे स्टेशन के समीप झारखंड के पहले रिवर थाना का संचालन शुरू किया गया है। अभी इसे रेलवे के गेस्ट हाउस में चलाया जाएगा भवन बनने के बाद उसमें शिफ्ट कर दिया जाएगा। साहिबगंज झारखंड का एकमात्र जिला है जहां से गंगा बहती है। गंगा क्षत्रों के इलाकों में क्राइम ज्यादा है। रिवर थाना बनने के बाद अपराध रोकने में मदद मिलेगी।
5 वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर जेपीसी की रिपोर्ट आज दोनों सदनों में पेश की जाएगी। ऐसे में इस पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यदि आप किसी भी बिल में क्षेत्र, समूह, वर्ग, धर्म या भाषा के खिलाफ कोई फैसला लेते हैं तो वह हमारे देश की संस्कृति व संविधान के खिलाफ होगा. संविधान के आधार पर कोई काम नहीं किया जाता है तो विरोध होगा.
6 छत्तीसगढ़ के विधायकों और मंत्रियों के महाकुंभ 2025 में आने पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, “हमारे मंत्रिपरिषद के सदस्य, हमारी विधान सभा के अध्यक्ष, राज्यपाल, संसद सदस्य और विधायक सभी महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। हमें आमंत्रित करने के लिए मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी विधानसभा के अध्यक्ष का आभारी हूं।
7 पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महाकुंभ में हुए हादसों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि महाकुंभ में हजारों लोगों की मौत हो गई. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि शवों को गंगा नदी में ठिकाने लगाया जा सकता है।
8 जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं उन परिवारों से मिला जिनके घर जला दिए गए और उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके समर्थन में खड़ी है और हर संभव मदद प्रदान करेगी…उपायुक्त भी मेरे साथ थे।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात पर उन्होंने आगे कहा, “मैंने सोपोर और कठुआ में हाल की घटनाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इन दोनों मामलों की पारदर्शी तरीके से जांच की जानी चाहिए
9 पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा में कांग्रेस के संगठन को कमजोर बताया है। उनका कहना है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन होता तो भाजपा 20 सीट भी नहीं ले पाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश में विशेष अभियान चलाएंगे। ईवीएम को लेकर कहा कि जो उसे बना सकता है वह उसे खराब भी कर सकता है।
10 उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाने के फ़ैसले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। भाजपा का कहना है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं और राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए ज़रूरी हैं जबकि कांग्रेस का आरोप है कि यह विद्युत उत्पादन और वितरण को भविष्य में अडानी समूह को सौंपने का पहला कदम है।