12 बजे तक की बड़ी खबरें

1… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 20 लोगों की जान चली गई….. जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे….. हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने हादसा कैसे हुआ और क्यों हुआ इसको लेकर रिपोर्ट तैयार की है….. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में 20 लोगों की मौत हुई है….. रात 8 बजे शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 12 से रवाना होने के बाद प्लेटफार्म यात्रियों की बहुत ज्यादा भीड़ जुटने लगी थी….

2… विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद मुलाकात की…. और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमीर की मुलाकात से दोस्ती के हमारे करीबी रिश्ते और मजबूत होंगे…..

3… चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे….. वो राजीव कुमार की जगह लेंगे….. राजीव कुमार आज रिटायर हो रहे हैं….. ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किए जाने की अधिसूचना के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असहमति नोट भेजा है…..

4… विदेश मंत्रालय ने कहा कि अल-सानी पीएम मोदी के आमंत्रण पर भारत दौरे पर आए हैं….. कतर के अमीर की भारत की यह दूसरी यात्रा है….. इससे पहले वह मार्च 2015 में भारत आए थे….. भारत और कतर के बीच मैत्री, विश्वास और पारस्परिक सम्मान पर आधारित गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं…..

5… अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध तरीके से पहुंचे लोगों को उनके स्वदेश जबरन भेजा जा रहा है….. बड़ी संख्या में भारतीयों को भी डिपोर्ट किया जा रहा है….. यह मुद्दा देश में लगातार तूल पकड़े हुए है…. अमेरिका द्वारा भारतीयों समेत अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने का मुद्दा कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान चर्चा में तब आया…. जब कोर्ट ने जाली पासपोर्ट के साथ भारत में घुसने के आरोप में जेल में बंद बांग्लादेशी दंपति की जमानत याचिका खारिज कर दी…..

6… कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए बैठक बुलाने में मोदी सरकार द्वारा दिखाई गई जल्दबाजी पर सवाल उठाए हैं….. पार्टी ने चयन समिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 19 फरवरी को होने वाली सुनवाई को देखते हुए बैठक स्थगित करने की मांग की है….. कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन, वरिष्ठ नेता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी और गुरदीप सप्पल ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें और कार्यकाल) अधिनियम, 2023 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है…..

7… उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है…. पिछले दिनों प्रयागराज शहर में स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया….. वहीं अब अखिलेश ने सरकार पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है….. और उन्होंने कहा कि महाकुंभ में संगम के सबसे पास स्थित दारागंज के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करके सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि….. वो असफल हो गयी है….. सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है…. नाकि बंदी या पाबंदी…..

8… उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है…. जानकारी के मुताबिक, यहां राम मंदिर परिवार में भारी भीड़ के बीच अचानक से एक ड्रोन आ गिरा…. घटना सोमवार शाम की है…. यहां महाकुंभ से राम मंदिर के दर्शन करने पहुंची भीड़ जब कतार लगाकर खड़ी थी…. तभी अचानक से एक ड्रोन उनके बीच आ गिरा…. इससे वहां हड़कंप मच गया….

9… कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज का पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद सियासी पारा हाई हो गया है….. बहुजन समाज पार्टी के नेता और राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने उदित राज पर जोरदार पलटवार किया यूपी पुलिस से मांग की कि उन्हें 24 घंटे के भीतर अरेस्ट किया जाए….. खुद मायावती ने भी उदित की जमकर आलोचना की है…..

10… राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद समाज के वंचितों की आवाज उठाने के लिए भारत रत्न के हकदार हैं….. लालू यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के अध्यक्ष हैं…. तेजस्वी यादव सोमवार को सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे…..

Related Articles

Back to top button