चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा पाकिस्तान का नाम, तस्वीरें आई सामने 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी नई जर्सी जारी की है। ऐसे में इस खास अवसर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने नए रंगों में कैमरों के सामने पोज दिए। हालांकि इस नई जर्सी में सबसे ज्यादा ध्यान पाकिस्तान के नाम ने आकर्षित किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी की गई टीम इंडिया की जर्सी पर होस्टिंग कंट्री पाकिस्तान का नाम दाहिने साइड सफेद अक्षरों में लिखा हुआ है।

BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ करेगी। सभी टीमें इस वक्त जोर-शोर से टूर्नामेंट की तैयारी कर रही है। भारतीय टीम भी दुबई में आगामी टूर्नामेंट के लिए जमकर पसीना बहा रही है। इसे लेकर BCCI ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सभी प्लेयर्स चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी में नजर आ रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर समेत सभी 15 खिलाड़ियों ने इस नई जर्सी में फोटोशूट करवाया। ऐसे में यह तस्वीरें BCCI के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई हैं। टीम इंडिया की इस नई जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखा है।

इसके साथ ही ICC ने उन भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा कीं जिन्होंने ICC पुरस्कार प्राप्त किए और टीम ऑफ द ईयर की कैप पहनी थी। इन तस्वीरों में खिलाड़ियों को उनकी नई जर्सी में देखा गया, जिसमें टूर्नामेंट के लोगों के साथ पाकिस्तान का नाम भी छपा हुआ था। इस जर्सी में पाकिस्तान का नाम देखना खास था, क्योंकि पिछले कुछ समय में भारतीय जर्सी पर ऐसा कभी नहीं हुआ था।

बताया जा रहा है कि भले ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा हो लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इसी वजह से जो भी टीम इस टूर्नामेंट के लिए जर्सी लॉन्च करेगी उस पर पाकिस्तान का नाम जरूर लिखा होगा। नियमों के अनुसार मेजबान देश का नाम हर टीम की जर्सी पर होना अनिवार्य होता है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।
  • टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांगलादेश के खिलाफ करेगी।

 

Related Articles

Back to top button