12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 राजधानी दिल्ली का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। राजनेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच आप नेता आतिशी ने PWD से अनुरोध किया है कि उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाते एबी-17, मथुरा रोड स्थित बंगला को अपने पास रखने की अनुमति दी जाए या फिर दरियागंज में अंसारी रोड पर उन्हें कोई अन्य बंगला आवंटित किया जाए.

2 आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि अब ये योजना दिल्ली में भी लागू होने जा रही है। इसके तहत गरीब परिवारों और बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिलेगा। इस योजना के लिए आज केंद्र सरकार के साथ समझौता होगा।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसको लेकर बैठक की है।

3 वक़्फ़ शंसोधन बिल को लेकर राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। वहीं अब भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम पास होने से साफ हो गया है कि झारखंड समेत पूरे देश में आदिवासी भाइयों-बहनों की जमीन पर बोर्ड के लोग अब अपना दावा पेश नहीं कर सकते. साथ ही यही वजह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और प्रदेश कांग्रेस का पूरा कुनबा वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद से विलाप कर रहा है.

4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के दौरे के बाद तीन दिनों के श्रीलंका के दौरे पर पहुंच चुके हैं। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पीएम मोदी का ग्रैंड तरीके से स्वागत किया गया।श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पीएम मोदी का ग्रैंड तरीके से स्वागत किया गया। शनिवार सुबह पीएम मोदी का श्रीलंका में औपचारिक स्वागत किया गया और उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

5 बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार शरीफुल इस्लाम नाम के आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस ने अपना जवाब कोर्ट में पेश किया, जहां पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम को जमानत देने का विरोध किया. पुलिस ने कहा कि अगर उसे जमानत मिलती है तो आरोपी बांग्लादेश भाग सकता है.

6 वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “यह जल्दबाजी में लाया गया बिल है। लोगों को भ्रमित करने के लिए और सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए यह बिल लाई है। वो महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं…यह जनता को गुमराह करने के लिए काम कर रहे हैं…”

7 वक्फ संशोधन बिल को लेकर झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इस बिल को मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को छीनने वाला बताया। साथ ही कहा कि अगर भाजपा को मुस्लिम महिलाओं की इतनी चिंता है तो आगामी बिहार चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत और उसमें से 10 प्रतिशत मुस्लिम महिलाओं को उम्मीदवार बनाएं।

8 भाजपा नेता अरुण गोविल ने कहा कि महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। “महादेव ऐप विवादों में रहा है और इस मामले में बॉलीवुड से लेकर छत्तीसगढ़ के नेताओं तक से पूछताछ की गई है। सरकार को उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो अवैध गतिविधियों में शामिल हैं…युवा देश का भविष्य हैं और अगर वे इसमें शामिल हो रहे हैं, आत्महत्या कर रहे हैं, तो देश का भविष्य उज्ज्वल नहीं होगा।

9 राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के छह नगर निकायों में चुनाव एवं 56 नगर निकायों में उप चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इससे जुड़ा जिलों के मतदाता सूची का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब 11 अप्रैल को प्रारूप मतदाता सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही दावा-आपत्ति करने का काम शुरू हो जाएगा जो 24 अप्रैल तक पूर्ण होगा।

10 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज राज्य के नशा मुक्ति अभियान के तहत साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 दिनों तक चले पहले साइक्लोथॉन में 1 लाख 70 हजार से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button