Lucknow : वक्फ बिल का विरोध करना पड़ा भारी, 24 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में काले बैज पहनकर विरोध प्रदर्शन करने वाले 24 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है... अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के खिलाफ विरोध करने के लिए गए थे... इन पर कार्रवाई करते हुए 2-2 लाख रुपये का बांड भरने के लिए कहा गया है...

Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में काले बैज पहनकर विरोध प्रदर्शन करने वाले 24 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है… अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के खिलाफ विरोध करने के लिए गए थे… इन पर कार्रवाई करते हुए 2-2 लाख रुपये का बांड भरने के लिए कहा गया है…
आपको बता दें कि शहर के पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया- कि इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ नोटिस भेजी की गई है… और उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और लोगों की पहचान की है… जो विरोध करने के लिए मौके पर मौजूद थे… वहीं पुलिस की सौंपी गई रिपोर्ट के बाद सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने नोटिस जारी किया… जिसमें उनसे 16 अप्रैल को अदालत में पेश होने के बाद दो-दो लाख रुपये के बांड भरने को कहा गया… इस मामले में आरोपी लोगों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया…