12 बजे तक की बड़ी खबरें
मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह इस समय सुर्खियों में आ गए हैं...... हाल ही में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह इस समय सुर्खियों में आ गए हैं…… हाल ही में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरे देश को ब्रीफ करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसको लेकर हाईकोर्ट ने उन पर एक्शन लिया…… साथ ही उन पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है…… वहीं अब हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है……
2… जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही घाटी में सेना अलर्ट मोड पर है…… और हर हलचल पर निगाह रखी जा रही है….. इसी बीच कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों….. और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई….. इस मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए हैं…..
3… बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं…… वैसे-वैसे सियासी तपिश बढ़ती जा रही है……. पलायन और रोजगार के मुद्दे राजनीतिक दलों के अभियानों के केंद्र में आ गए हैं…… सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी दल इन मुद्दों को अपनी रणनीति का मुख्य आधार बना रहे हैं……. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अपने नेताओं की पूरी फौज के साथ बिहार की रणभूमि में उतर रहे हैं……
4… भारत ने पहलगाम हमले के पीछे संदिग्ध संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट को आतंकवादी समूह के रूप में सूचीबद्ध करने के प्रयास में संयुक्त राष्ट्र में एक टीम भेजी है….. सूत्रों के मुताबिक, एक भारतीय तकनीकी टीम न्यूयॉर्क में है…… वे आज 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम….. और संयुक्त राष्ट्र में अन्य भागीदार देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं…..
5… उत्तर प्रदेश में कई विधानसभा चुनाव लड़ चुके…. और रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है….. बब्बन सिंह का कहना है कि उनकी ही पार्टी की एक नेता ने उन्हें बदनाम करने की साजिश रची है…. और उन्होंने बताया कि यह वीडियो बिहार का है…..
6… कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर दिए बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं…… थरूर ने सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी शिविरों पर भारत की एयर स्ट्राइक की तारीफ की…… इसी के साथ थरूर ने सीजफायर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से किए जा रहे दावे का भी कड़ा विरोध किया……
7… पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो अहम फैसले लिए थे….. उसमें सिंधु जल संधि को स्थगित किया जाना शामिल था…… इस संधि के स्थगित किए जाने के बाद पाकिस्तान को जल को लेकर संकट का सामना पड़ रहा है….. भारत ने पहली बार संधि को स्थगित करने का फैसला लिया…… लेकिन अब खबर है कि इस्लामाबाद ने 1960 में हुई जल संधि को लेकर भारत की आपत्तियों पर पहली बार दिल्ली से बात करने की अपनी इच्छा जताई है……
8… मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इंदौर के मानपुर पुलिस थाने में प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है…. उनके खिलाफ यह मामला कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर दर्ज किया गया है….. इंदौर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि 12 मई को ग्राम रायकुंडा, थाना मानपुर, जिला इंदौर (ग्रामीण) में आयोजित एक कार्यक्रम में विजय शाह ने आम सभा को संबोधित किया था…..
9… उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई…… इस हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई…… बस दिल्ली से बिहार जा रही थी….. हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज के नजदीक किसान पथ पर हुआ…… इस दौरान बस में अचानक आग लग गई….. इस दौरान बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर भाग गए……
10… सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने एक बड़ा फैसला दिया था…… एससी ने तमिलनाडु के राज्यपाल मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि राज्यपाल विधेयकों को अनिश्चितकाल तक के लिए नहीं रोक सकते…… सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सवाल किया है…… और उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रीम कोर्ट से 14 सवाल पूछे हैं….. ये सवाल राज्यपाल और राष्ट्रपति की शक्तियों से जुड़े हैं…..