12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट चौथी सुनवाई करेगी। इससे पहले 8 मई को सुनवाई हुई थी। आपको बता दें कलि स्पेशल जज विशाल गोगने ने कहा था कि आरोपी नंबर 4 को ईमेल पर नोटिस भेजा गया था, इसलिए दलीलें सुनवाई की अगली तारीख पर सुनी जाएंगी। कोर्ट ने 2 मई को गांधी परिवार के साथ ही सुमन दुबे, और यंग इंडियन, डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और सुनील भंडारी को भी नोटिस जारी किया था।

2 भाजपा राज में हिंदू-मुसलमान चरम पर है। अपने राजनीतिक फायदे के लिए बीजेपी लोगों को एक दूसरे से लड़ा रही है। वहीं इसी बीच आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नेताओं के बच्चे विदेश में पढ़ते हैं, जबकि जनता के बच्चों से हिंदू-मुस्लिम कराते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यधारा की पार्टियों की ओर से पिछले 75 साल से की जा रही हिंदू-मुस्लिम राजनीति देश की सभी समस्याओं की जड़ है. बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियों का भोजन, शिक्षा और रोजगार जैसे मूल मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने का इतिहास रहा है.

3 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट किया करते हुए लिखा कि मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. सीनियर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दिल्ली में वीर भूमि पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

4 झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विनय चौबे और गजेंद्र सिंह पर अपने पदों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया। मरांडी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में शामिल हैं और उन्होंने मांग की कि निष्पक्ष जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए। झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया और यह स्पष्ट है कि उन्होंने अपने पदों का दुरुपयोग किया… मुख्यमंत्री इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं। अगर मुख्यमंत्री वाकई ईमानदार जांच चाहते हैं, तो पूरा मामला सीबीआई को सौंप दें।

5 उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हल्द्वानी में 31 मई को जय हिंद रैली आयोजित करने का फैसला किया है। यह रैली ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुमारी शैलजा ने रैली को सफल बनाने का आग्रह किया और भाजपा पर निशाना साधा आरोप लगाया कि वो इस सफलता का श्रेय खुद ले रही है।

6 बालुरघाट में तटबंध ढहने वाली जगह के दौरे पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार कहते हैं, “पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां 34-35 करोड़ रुपये का निवेश किया है। टीएमटी बार 12 मिमी से भी छोटा है। बांध के निर्माण से पहले सरकार को जानकार लोगों से सलाह लेनी चाहिए थी। इंजीनियर यह नहीं बता सकते थे कि बांध कहां बनाना है। इसलिए, उन्हें जल विज्ञानियों से सलाह लेनी चाहिए थी… यह सरकार मुख्य रूप से निर्माण में रुचि रखती है क्योंकि वे खुद उस 34-35 करोड़ रुपये में से 10 करोड़ रुपये लेते हैं।

7 जे. पी. नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा से बिहार बदलाव यात्रा शुरू करने पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “आज जय प्रकाश नारायण के घर की बिजली कटी हुई है क्योंकि 4 लाख रुपए का बिजली का बिल बाकी है जो बिहार सरकार ने जमा नहीं किया है। जे .पी. नारायण के नाम पर इसके विकास के लिए 500 करोड़ केंद्र सरकार से मिला था आज यहां बिजली काट दी गई है।”

8 ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के वीर सपूतों के शौर्य, साहस और बलिदान को नमन करते हुए उनके सम्मान में हर जगह भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कर्नाटक के हासन में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए नजर आए।

9 यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का मामला इन दिनों जमकर चर्चा में बना हुआ है। ऐसे में इस मामले को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है इसी बीच शिवसेना नेता संजय निरुपम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यूट्यूब वीडियो बनाने के बहाने वह पाकिस्तान के हाई कमिशन से जुड़े लोगों से मिली और बाद में पैसे व अन्य लाभ के बदले देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हो गईं. साथ ही कहा कि यह बेहद शर्मनाक और दुखद है कि कुछ लोग लालच में आकर देशद्रोह कर रहे हैं.

10 भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा पंजाब हरियाणा और राजस्थान के लिए 21 मई को पानी जारी किया जाएगा। हरियाणा 8500 क्यूसेक पानी की मांग कर रहा है जिसका पंजाब विरोध कर रहा है। बीबीएमबी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हरियाणा सरकार ने पंजाब पर एसवाईएल नहर निर्माण के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया है।

 

Related Articles

Back to top button