12 बजे तक की बड़ी खबरें यूपी

सपा अपने गढ़ कुंदरकी में इस बार हवा का रुख नहीं भांप पाई.... भाजपा का बूथ मैनेजमेंट, मुस्लिम मतों तक उसकी पहुंच...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सपा अपने गढ़ कुंदरकी में इस बार हवा का रुख नहीं भांप पाई…. भाजपा का बूथ मैनेजमेंट, मुस्लिम मतों तक उसकी पहुंच… और सपा की अंतर्कलह से बाजी ही पलट गई… शेख और तुर्कों के आपसी अंतर्विरोध ने भी सपा को नुकसान पहुंचाया… और तीन दशक बाद यह सीट भाजपा की झोली में 1.70 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से चली गई….

2… उपचुनावों में नहीं चली सपा की पीडीए रणनीति

उपचुनाव में सपा की पीडीए की रणनीति काम नहीं आई…. सीसामऊ और मझवां के अलावा अन्य सभी सीटों पर वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले उसका मत प्रतिशत गिरा…. सीसामऊ में पिछली बार उसे 50.68 प्रतिशत मत ही मिले थे…. जो इस बार बढ़कर 52.36 प्रतिशत हो गए…. वहीं मझवां में 28.38 प्रतिशत से बढ़कर 36.11 प्रतिशत हो गया….

3… पथराव में घायल लोग छिपकर करा रहे हैं इलाज

पथराव-फायरिंग में पुलिस ही नहीं, सैकड़ों उपद्रवी भी घायल हुए हैं… हालांकि, गिरफ्तारी के डर से सभी चोरी-छिपे इलाज कर रहे हैं… घायल लोग कहां और कैसे इलाज करा रहे हैं…. पुलिस इसकी तलाश कर रही है…. एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि दो घायल ही मेडिकल कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे…. जो लोग चोरी-छिपे इलाज करा रहे हैं… उनका पता लगाया जा रहा है….

4… मजदूरों की कमी से पिछड़ रहा है राम मंदिर निर्माण

राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दूसरे दिन निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई…. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मजदूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया…. मजदूरों की कमी ट्रस्ट के लिए चिंता का विषय बनी हुई है…. राममंदिर में अभी 700 से 800 मजदूर काम कर रहे हैं… जबकि जरूरत दोगुने मजदूरों की है….

5… इंजीनियर बने ठग, उड़ाए 2 करोड़

पुलिस ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के मामले में दो युवकों दिव्यांशु… और पुलकित को गिरफ्तार किया है…. दिव्यांशु और पुलकित दोनों इंजीनियर की नौकरी छोड़कर साइबर ठग बन गए…. क्योंकि नौकरी की सैलरी से वह अपने शौक पूरे नहीं कर पा रहे थे….

6… महाकुंभ में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग

प्रयागराज में 12 साल के बाद 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी…. ऐसे में दुनिया में दुनिया में आस्था के सबसे बड़े जन समागम महाकुंभ में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं…. इन पुलिस कर्मियों के खान पान से लेकर उन्हें श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार पर नजर रखते हुए इन्हें परेड ग्राउंड में नियमित ट्रेनिंग दी जा रही है…

7… एटा में दरगाह के पास की जमीन को लेकर संग्राम

उत्तर प्रदेश के एटा के जलेसर में इब्राहिम साहब की दरगाह के पास की जमीन को लेकर दो गुटों में जमकर ईंट-पत्थर चले…. वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना मिलते ही सीओ नीतीश गर्ग और एसडीएम विपिन कुमार मौरिल पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे…. अधिकारी ने बताया कि इलाके में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है…. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है….

8… पुलिस नहीं, फिर किसने चलाई गोली

उत्तर प्रदेश का संभल रविवार को हिंसा की आग में जल उठा…. शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर जमकर बवाल हुआ…. उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग लगा दी… और पुलिस पर पथराव किया… हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई…. वहीं एसडीएम सहित 30 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं…. पुलिस ने मस्जिद के आसपास के इलाके को सील कर दिया है…. किसी भी बाहरी के एंट्री पर एक दिसंबर तक रोक लगा दी गई है… चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है….

9… लखनऊ-नोएडा समेत यूपी के कई शहरों में हवा खराब

लखनऊ, हापुड़ और नोएडा समेत यूपी के कई शहरों की हवा इस समय जहरीली बनी हुई हैं…. हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से लोगों की कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है…. यूपी में सोमवार सुबह सबसे ज्यादा AQI हापुड़ का 319 दर्ज किया गया है…. वहीं, लखनऊ का AQI 240 दर्ज किया गया है…. दोनों ही जगहों पर हवा की स्थिति गंभीर श्रेणी में बनी हुई है….

10… योगी कैबिनेट में होगा फेरबदल

उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव की जीत के बाद भाजपा में 2027 के होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी संगठन… और सरकार दोनों में फेरबदल की संभावना है…. माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव के लिए अपने हिसाब से टीम तैयार करेंगे…. जिसके लिए कुछ नेता सरकार से संगठन में और कुछ संगठन से सरकार में किए जाएंगे….

 

 

Related Articles

Back to top button