5 बजे तक की बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब एक नया नारा दिया है.... जिसमें उन्होंने धर्म कैसे सुरक्षित रहेगा इसको लेकर टिप्पणी की है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब एक नया नारा दिया है…. जिसमें उन्होंने धर्म कैसे सुरक्षित रहेगा इसको लेकर टिप्पणी की है…. उनका कहना है कि अगर हमारा देश सुरक्षित है, तो हमारा धर्म भी सुरक्षित है, अगर हमारा धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं…. सीएम योगी ने ये नारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर में शताब्दी महोत्सव में दिया है….. इससे पहले उन्होंने बंटेंगे तो कटेंगे नारा दिया था…. जिसका झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में जमकर इस्तेमाल किया गया था….

2… उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी मंदिर-मस्जिद का विवाद हाईकोर्ट पहुंच गया है…. स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने अटाला मस्जिद को लेकर अटाला मंदिर होने का दावा किया है…. इसको लेकर अब एसोसिएशन को अपना जवाब दाखिल करना होगा…. हालांकि, अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी….

3… पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन को लीड करने वाले बयान पर सियासी घमासान मच गया है….. समाजवादी पार्टी ने टीएमसी प्रमुख के बयान का समर्थन किया है…. सपा ने कहा कि ममता इंडिया गठबंधन को लीड करती हैं… तो इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है…. सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी एक प्रमुख नेता हैं… और उनकी पार्टी ने लगातार भाजपा का विरोध किया है….

4… किसान इस समय विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं…. इसी बीच एक शख्स ने नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद वीडियो बना कर लोगों को किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा…. इसी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है… और उसकी तलाश शुरू कर दी है….

5… उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के DNA वाले बयान पर राष्ट्रीय शोसित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा मुखिया अखिलेश यादव के पुराने साथी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है…. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये सीएम योगी का बड़बोलापन है…. पीएम मोदी, सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पहले DNA जांच करवानी चाहिए…. जांच की जरूरत पहले योगी, मोदी और मोहन भागवत को है…. ये बात बहुत आगे जाएगी, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे….

6… अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है…. इसके साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दिए जाने की तैयारी की जा रही है….. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इस बारे में जानकारी दी…. और दावा किया कि जून 2025 तक का निर्माण पूरा हो जाएगा…. इसके साथ ही बैठक को लेकर दो अहम फैसले लिए गए हैं….

7… यूपी में डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं…. इसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया… और उन्होंने डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो रहे लोगों को न्याय मिलने की बात लिखी… साथ ही भाजपा सरकार के डिजिटल इंडिया के नारे को लेकर सरकार को निशाने पर लिया….

8… यूपी के बाराबंकी में शनिवार को 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया…. इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी के मामलों की शीघ्र पहचान, इलाज और उन्मूलन को गति देना है…. कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया….

9… AIMIM प्रवक्ता सैयद असीम वकार ने पोस्ट कर आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान का जवाब दिया….. और कहा कि राहुल से मोहब्बत है तो पीएम से बोल के दिखाइये…. अगर हिम्मत है तो अमित शाह से यही बोलिये…. और एक दिन का समय निकाल कर मणिपुर हो आइये…. मणिपुर में तो वीज़ा भी नहीं लगता है हिम्मत है…

10… उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित अमटौरा गांव में हुए एक हत्याकांड से राजनीति पारा हाई हो गया है…. यहां पीड़ित परिवार से मिलने पर बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद का एक वीडियो सामने आया है….. इस वीडियो में पूर्व बीजेपी सांसद एसडीएम और पुलिस पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं….

 

 

Related Articles

Back to top button