केंद्र और हरियाणा सरकार को सुप्रीम नोटिस
शीर्ष अदालत ने डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्र ॉड पर लिया स्वत: संज्ञान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाते हुए ‘डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले में दखल दिया है इसे लेकर केंद्र और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया गया है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की पीठ ने कहा कि ये मामला न्यायपालिका के नाम और मुहर का दुरुपयोग से जुड़ा है और इसे साधारण साइबर अपराध की तरह नहीं देखा जा सकता। ऐसे गंभीर अपराधों को सामान्य या नियमित अपराध नहीं माना जा सकता।
अदालत ने कहा कि यह सिर्फ एक मामला नहीं है. ऐसे ‘डिजिटल अरेस्ट ठगी के कई मामले देशभर से मीडिया में सामने आ चुके हैं, जिनमें खासकर वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बनाया गया है। अदालतों के नाम, आदेश और हस्ताक्षर की जालसाजी न्यायपालिका में जनता के विश्वास की नींव को हिला देते हैं। पीठ ने बताया कि यह मामला एक वरिष्ठ नागरिक दंपति की शिकायत से जुड़ा है, जिन्होंने आरोप लगाया कि 1 से 16 सितंबर के बीच उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट स्कैम के जरिए उनके जीवनभर की जमा-पूंजी 1.5 करोड़ को ठग लिया गया। शिकायत के मुताबिक, कुछ लोगों ने सीबीआई, आईबी और न्यायिक अधिकारियों के नाम पर वीडियो कॉल और फोन कॉल के जरिए संपर्क किया। उन्होंने व्हाट्सएप और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर सुप्रीम कोर्ट के फर्जी आदेश दिखाकर उन्हें डराया और गिरफ्तारी की धमकी देकर पैसों का ट्रांसफर करवाया। जांच में सामने आया कि फर्जी आदेश, सील और जजों के हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया था। यहां तक कि एक फर्जी फ्रीज़ ऑर्डर (1 सितंबर दिनांकित) तैयार किया गया था, जिस पर पीएमएलए के तहत कार्रवाई का दावा किया गया और उस पर ईडी अधिकारी व जज के हस्ताक्षर भी जाली रूप में लगाए गए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने यह स्वत: संज्ञान तब लिया जब यह पता चला कि अंबाला की एक महिला को 1.5 करोड़ का नुकसान हुआ है, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के फर्जी आदेश दिखाकर धमकाया गया था। शीर्ष सूत्रों के अनुसार, जस्टिस सूर्यकांत ने जब इस गंभीर मामले की जानकारी ली तो उन्होंने इसे मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के संज्ञान में लाकर स्वत: संज्ञान मामला दर्ज करने की अनुशंसा की।

गुजरात कैबिनेट में बड़ा फेरबदल
हर्ष सांघवी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता हर्ष सांघवी ने शुक्रवार को गुजरात के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे एक दिन पहले ही राज्य के सभी 16 मंत्रियों ने कैबिनेट फेरबदल के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोडक़र इस्तीफा दे दिया था।
सांघवी, जिन्होंने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार पीवीएस सरमा को 1,16,675 मतों से हराकर माजुरा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी, ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत की उपस्थिति में गांधीनगर स्थित राजभवन में आयोजित एक समारोह में गुजरात के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गुजरात की भाजपा सरकार ने शुक्रवार को 26 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल का गठन किया, जिसमें राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने उपमुख्यमंत्री और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने मंत्री पद की शपथ ली। 2022 के विधानसभा चुनावों में आप उम्मीदवार को एक लाख से ज़्यादा मतों से हराकर भारी जीत हासिल करने वाले संघवी ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत की उपस्थिति में गांधीनगर स्थित राजभवन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नए मंत्रिमंडल में कई जाने-पहचाने चेहरे शामिल हैं, जिनमें छह मंत्री वापस आए हैं: ऋ षिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलिया, प्रफुल्ल पंसेरिया, पुरुषोत्तम सोलंकी और स्वयं संघवी। चार मंत्री जिन्होंने अपने विभाग बरकरार रखे हैं – ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलिया और पुरुषोत्तम सोलंकी (राज्य मंत्री) – ने दोबारा शपथ नहीं ली क्योंकि उनके पद अपरिवर्तित हैं। गुजरात में आज हुए मंत्रिमंडल फेरबदल ने सितंबर 2021 के बाद से राज्य में सबसे बड़ा फेरबदल किया, जब पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उनके पूरे मंत्रिमंडल ने कथित तौर पर भाजपा आलाकमान के निर्देशों के बाद इस्तीफा दे दिया था।
यहाँ से तारीफ वहाँ से टैरिफ: जयराम रमेश
कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज, विदेश नीति पर उठाए सवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने डोनाल्ड ट्रंप के रूस से तेल आयात संबंधी दावों पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कटाक्ष किया कि भारत के फैसलों की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति करते हैं, जबकि यहां से तारीफ और वहां से टैरिफ लगाए जाते हैं, जो विफल विदेश नीति का संकेत है।
रमेश ने पीएम से संसद में अमेरिकी व्यापार समझौते और रूसी तेल खरीद पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। डोनाल्ड ट्रंप के भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा के दावे पर बढ़ते विवाद के बीच, वरिष्ठ कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने केंद्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। कांग्रेस में संचार मामलों के प्रभारी महासचिव रमेश ने एएनआई को बताया कि भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की घोषणा राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में की है। यहाँ से तारीफ, वहाँ से टैरिफ।
जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद के समक्ष अमेरिकी व्यापार समझौते के बारे में विस्तृत जानकारी देने और यह भी बताने को कहा कि यह अभी तक क्यों नहीं हुआ है। रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि रूस से तेल खरीदने के पीछे की सच्चाई क्या है? अमेरिकी व्यापार समझौता अभी तक क्यों नहीं हुआ है? उन्हें संसद को विश्वास में लेना चाहिए, आम सहमति बनानी चाहिए और बताना चाहिए।
हमारी विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री ट्रंप की तारीफ़ में ट्वीट करते हैं, लेकिन टैरिफ़ अमेरिका लगाता है। भारत सरकार अपने फ़ैसलों की घोषणा क्यों नहीं करती? कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह ट्रंप से डरे हुए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर आपत्ति जताई और अपनी बात को पुष्ट करने के लिए केंद्र पर कई आरोप लगाए।
उत्तराखंड से मरीज लेकर बनारस जा रही निजी एम्बुलेंस पलटी, चार की मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर। सीतापुर जिले के अटरिया के हिंद अस्पताल के पास शुक्रवार सुबह एक निजी एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई। थानाध्यक्ष उमाकांत शुक्ला ने बताया कि एम्बुलेंस मरीज लेकर देहरादून से बनारस जा रही थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक निजी एम्बुलेंस मरीज को इलाज के लिए बनारस लेकर जा रही थी। हिन्द अस्पताल के पास नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सडक़ किनारे खड़ी अज्ञात 40वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं, महिला के साथ रोड किनारे खड़ी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची का इलाज हिंद अस्पताल में चल रहा है। हादसे में एम्बुलेंस सवार तीन लोगों व सडक़ किनारे खड़ी एक अज्ञात महिला की मौत हुई है। मृतकों में एम्बुलेंस चालक गुरमीत (40) , एम्बुलेंस सवार मरीज विशाल पांडेय (48), व एक अन्य शामिल हैं।
हादसे के मृतकों की सूची
1. मरीज विशाल पांडेय (40) निवासी देहरादून -यह कमर में गम्भीर चोट का इलाज कराने बनारस जा रहे थे।
2. हिन्द गेट के सामने खड़ी महिला (करीब 40)
3. एम्बुलेंस सवार एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात (करीब 45 वर्ष) 4. एम्बुलेंस चालक- गुरमीत (23)- निवासी हरिद्वार
घायलों का विवरण
1. दिव्यांशु पांडेय (42) निवासी कैमूर, बिहार । यह मरीज के भाई हैं।
2. हिन्द गेट के सामने महिला के साथ ख?ी बच्ची (करीब 12 वर्ष)।
बिहार में सियासी रस्साकस्सी जारी, महागठबंधन में सीट बंटवारे पर खींचतान
एनडीए का दावा- विपक्ष दिशाहीन, कंाग्रेस ने भी कसी कमर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच सियासी रस्साक स्सी खत्त्म नहीं हो रही है। दोनों गठबंधन एक-दूसरे की कमियां निकालने में जुटे हंै। जेडीयू सांसद संजय झा ने विपक्षी महागठबंधन पर सीट बंटवारे को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं, आरोप लगाया कि नामांकन के आखिरी दिन तक भी वे यह तय नहीं कर पाए हैं कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, जिससे बिहार कल्याण के प्रति उनके एजेंडे की कमी उजागर होती है। इसके विपरीत, एनडीए अपनी चुनावी रणनीति के साथ एकजुट होकर तैयार है और भारी जीत की भविष्यवाणी कर रहा है।
जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय कुमार झा ने शुक्रवार को विपक्षी महागठबंधन पर सीटों के बंटवारे को लेकर खीझ का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव के आखिरी दिन भी वे फैसला नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका एजेंडा बिहार के कल्याण के लिए काम करना बिल्कुल नहीं है। जद(यू) सांसद ने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपने प्रचार कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं और अन्य नेता भी आज से अपने अभियान शुरू कर रहे हैं।
एनडीए ने एकजुट होकर अपनी संख्याबल दिखाई : संजय झा
जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि आज नामांकन का आखिरी दिन है। एनडीए ने एकजुट होकर अपनी संख्याबल की घोषणा कर दी है, अन्य नेताओं के प्रचार कार्यक्रम भी आज से शुरू हो रहे हैं, लेकिन अगर विपक्ष की बात करें, तो आखिरी दिन भी यह तय नहीं है कि कौन कहाँ से चुनाव लड़ेगा, क्योंकि उनका एजेंडा बिहार के कल्याण के लिए काम करना बिल्कुल नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख रही है और जो माहौल बन रहा है, वह एनडीए के पक्ष में भारी जीत है।झा ने कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख रही है। कल के चुनाव प्रचार के बाद, जो माहौल बन रहा है, वह एनडीए के पक्ष में भारी जीत है… हम भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे।
कांग्रेस की 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
कांग्रेस पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुख राजेश राम कुटुम्बा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता शकील अहमद खान कदवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। कुल 48 उम्मीदवारों में से 24 पहले चरण के चुनाव में और 24 दूसरे चरण में चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने कहा कि शेष नामों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) द्वारा अनुमोदित सूची में बगहा से जयेश मंगल सिंह, नौतन से अमित गिरी, चनपटिया से अभिषेक रंजन, बेतिया से वसी अहमद, रीगा से अमित कुमार सिंह टुन्ना, खगडिय़ा से डॉ. चंदन यादव और भागलपुर से अजीत कुमार शर्मा शामिल हैं।



