गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी और सपा ने प्रत्याशियों का किया ऐलान, जानें – किसे मिला टिकट
BJP and SP announced candidates for Gola Gokarnath by-election, know who got the ticket

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस सीट पर तीन नवबंर को वोटिंग होगी, जबकि छह नवंबर को वोटों की गिनती होगी।
एक ओर बीजेपी ने दिवंगत विधायक अरविंग गिरी के बेटे अमन गिरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी ओर सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी पर दांव लगाया है। इसके लिए नामांकन सात अक्टूबर से शुरू हो गया है। 14 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र भर सकेंगे। इसके अलावा 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 17 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे।
https://twitter.com/Editor__Sanjay/status/1578633032994414592?s=20&t=838puFMFxN51TpNg1cCkZA