भाजपा जरूरी मुद्दों से भटका देती है : अखिलेश यादव

  • आने वाले चुनाव में सपा देगी पटखनी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिेश यादव ने एकबार फिर बीजेपी व राज्य सराकर पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाती है जो धर्म के नाम होते हैं। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंाधी से कहा कि भाजपा को हटाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टियों का समर्थन करना चाहिए।
माफिया अतीक अहमद के मामले पर भी बेबाकी से कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि फूलपुर संसदीय उपचुनाव में अतीक के पर्चा भरने के लिए जरूरी कागज भाजपा के किस नेता ने पूरे करवाए। भाजपा इस तरह के मामले इसलिए उठाती है कि महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते अपराधों से आम जनता का ध्यान हटा सके। जनता को प्रदेश में निवेश की हकीकत बताने से बच सके। सपा का गठन, भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ हुआ है। हम डॉ. राममनोहर लोहिया, डॉ. भीमराव अंबेडकर और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के सिद्धांतों पर चलने वाले हैं। आज पूरा देश बदलाव चाहता है। तमिलनाडु में स्टालिन, तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव, पश्चिमी बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी मजबूत हैं। यूपी में सपा मुख्य विपक्षी दल है। इसलिए जिस राज्य में जो क्षेत्रीय पार्टी मजबूत है, कांग्रेस को वहां उस पार्टी को समर्थन करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button