यूपी सरकार भाषणों की सरकार: कांग्रेस

  • कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या, स्वास्थ्य विभाग बना लापरवाह

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सरकार भाषणों की सरकार बन कर रह गई है, जिसमें उपमुख्यमंत्री जिनके पास स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग है, जो पूरी तरह लापरवाही से परिपूर्ण है। लापरवाही का आलम यह है कि कोरोना संक्रमित केस मिलने शुरू हो गये हैं, वहीं पर एम्बुलेंस न मिलने के कारण मजदूर दम तोड़ रहे हैं तथा शव ठेलिया पर ले जाने के लिए परिजन मजबूर हैं। निजी अस्पतालों में लापरवाही का आलम यह है कि मरीज जहां दम तोड़ दे रहें हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग जांच की बात कर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जा रहा है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि लखीमपुर खीरी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की एक महिला शिक्षक सहित 36 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली जबकि इसके पूर्व में भी कई छात्राएं संक्रमित मिल चुकी थीं। प्रदेश सरकार तब संज्ञान लेती है जब घटना घटित हो जाती है। पूरे प्रदेश में 48 नये मरीज एक दिन में मिले हैं जो संख्या बढक़र लगभग 250 के आस पास हो गई है। लखनऊ में ही एक दिन में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिसे लेकर लखनऊ में अब कुल 24 सक्रिय संक्रमित हैं।

Related Articles

Back to top button