भाजपा ने राज ठाकरे को दिया बड़ा झटका

  • बेटे अमित ठाकरे को नहीं देगी समर्थन
  • सिर्फ शिवडी विधानसभा सीट तक ही सीमित है समर्थन : शेलार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में माहिम सीट को लेकर बीजेपी ने बड़ा फैसला किया है। पार्टी इस सीट पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को समर्थन नहीं देगी। बीजेपी नेता आशीष शेलार ने ये साफ कर दिया है। बीजेपी महाराष्ट्र में सिर्फ एक सीट पर राज ठाकरे की पार्टी को समर्थन कर रही है और वह सीट उनके बेटे अमित ठाकरे की नहीं है. वह सीट मुंबई की शिवडी है, जहां पर एमएनएस नेता बाला नांदगांवकर चुनाव लड़ रहे हैं।
इसके पहले बीजेपी ने माहिम सीट, जहां से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं, उस सीट पर समर्थन की बात कही थी, लेकिन, अब बीजेपी का स्टैंड बदला है और वह कह रही है कि महाराष्ट्र में सिर्फ एक सीट पर वह एमएनएस का समर्थन करेगी और वह बाला नांदगांवकर की सीट है। आशीष शेलार ने कहा, मैं आप सब कार्यकर्ता और मीडिया के माध्यम से आप सबको बता रहा हूं, ये (बीजेपी का समर्थन) सिर्फ शिवडी विधानसभा सीट तक ही सीमित है, हाल ही में मैंने माहिम के बारे में बोला था, उसे पूरे महाराष्ट्र के बारे में आपने फैला दिया। अब सिर्फ शिवडी के बारे में बोल रहा हूं, इसे पूरे महाराष्टï्र के बारे में मत समझना।

Related Articles

Back to top button