सिस्टम की खामी पर सरकार पर बरसे राहुल

अपने संसदीय क्षेत्र में दिशा की बैठक में लिया भाग

  • नेता प्रतिपक्ष ने रायबरेली से जुड़ी 410 करोड़ की परियोजनाओं की जांच कराने के दिए निर्देश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में थे। इस दौरे में वह अपने जिले के विकास से संबंधित सरकार की बैठक में अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की जमकर क्लास ली। नेता प्रतिपक्ष ने रायबरेली से जुड़ी 410 करोड़ की परियोजनाओं की जांच कराने का निर्देश देने और महिला हेल्पलाइन पर कॉल करके अपने तेवर दिखाए इसी से उन्होंने सियासी निहितार्थ भी साधे।
उन्होंने सरकारी सिस्टम की न सिर्फ बखिया उधेड़ी बल्कि विपक्ष की भूमिका निभाते हुए ताकत का अहसास भी कराने का प्रयास किया। यह पूरी कवायद किसी न किसी रूप में उनके सियासी जमीं को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है। अमेठी सांसद रहते वक्त आमतौर पर राहुल गांधी प्रशासनिक बैठकों से दूर रहे, लेकिन रायबरेली से सांसद चुने जाने के बाद वह लगातार यहां के लोगों से अपने रिश्तों की डोर मजबूत कर रहे है। युवक की हत्या होने पर मौके पर पहुंचते हैं तो मंगलवार को सिर्फ दिशा की बैठक में हिस्सा लेने आते हैं। न कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और न ही उपचुनाव के मद्देनजर कोई जनसभा की। नेता प्रतिपक्ष ने महिलाओं के बारे में पूछा और उनसे जुड़ी हेल्पलाइन 181 पर फोन मिलाया, तीन बार कॉल करने के बाद भी कॉल न उठने पर अफसरों को लताड़ लगाया और विभिन्न कार्यों से जुड़़ी परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया साथ ही उज्जवला के लाभार्थियों की रिपोर्ट तलब किया, मनरेगा के भुगतान की सूची मांगी।

राहुल और दिनेश सिंह में आपस में नहीं हुई बात

बहन प्रियंका गांधी पर टिप्पणी के बाद सांसद राहुल गांधी और प्रदेश के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पहली बार आमना-सामना हुआ। दोनों नेताओं की आंखें तो मिली, लेकिन उनके दिल मिलते नहीं दिखे। न ही इस दौरान उनमें कोई गर्मजोशी दिखी। दिशा की बैठक के दौरान राहुल और दिनेश की कुर्सियां आसपास थी। राहुल गंभीर मुद्रा ही रहे। सीधे तौर पर उन्होंने दिनेश से कोई बात नहीं की। इतना जरूर रहा कि बैठक के दौरान जो भी सवाल हुए, उसका जवाब राहुल ने दिया। एक वक्त था कि प्रदेश के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह गांधी परिवार के सबसे अहम करीबी माने जाते थे। वर्ष 2019 में दिनेश ने कांग्रेस को झटका देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा ज्वाइन करने के बाद दिनेश को मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। तब से गांधी परिवार और दिनेश के बीच की दिलों की जो दूरियां हुई, वह आज तक कम नहीं हो पाई हैं।

दिशा की बैठक करीब दो घंटे चली

दिशा की बैठक करीब दो घंटे चली। बैठक के बाद राहुल जब चले गए तो दिनेश सिंह ने उन पर हमलावर हो गए। पहले दिनेश ने चुप्पी साध रखी थी। दिशा की बैठक में सांसद राहुल गांधी के सामने सवाल उठे, लेकिन ज्यादातर सवालों का जवाब अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दिए। एक तरह से अमेठी सांसद केएल शर्मा बैठक में राहुल का भरपूर साथ देते नजर आए। बैठक में विधायक डॉ. मनोज पांडे, उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जो भी सवाल किए। उस पर राहुल की जगह अमेठी सांसद ने जवाब दिए।

Related Articles

Back to top button