‘BJP संविधान के लिए बन चुकी है ख़तरा’, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और योगी सरकार पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और बीजेपी अब संविधान के लिए भी खतरा बन गई है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और प्रदेश में अराजकता फैलाने की साजिश रच रही है।
कानून नहीं, लूट का राज चल रहा है– अखिलेश
अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में दिनदहाड़े हत्याएं और लूट हो रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। हर विभाग में भ्रष्टाचार और घोटालों का बोलबाला है। बीजेपी शासन में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता खुद सरकारी और गरीबों की ज़मीनों पर कब्जा कर रहे हैं और पूरे प्रदेश में अराजक माहौल बना दिया गया है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी को अधिनायकवादी सोच वाली पार्टी बताया और कहा कि बीजेपी का चरित्र लोकतंत्र विरोधी है। यह पार्टी संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जानबूझकर अस्थिरता और डर का माहौल बनाना चाहती है।
सपा के समय हुआ था विकास, BJP ने ठप कर दिया
सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार ने जब प्रदेश में काम किया था, तब एक्सप्रेसवे, मेट्रो रेल, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम और महिला सुरक्षा के लिए 1090 सेवा जैसी कई योजनाएं शुरू की थीं। लेकिन वर्तमान सरकार ने कोई नया विकास कार्य नहीं किया, बल्कि सपा सरकार की योजनाओं को भी रोक दिया।
उन्होंने कहा कि बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है, लेकिन बीजेपी सरकार ने पिछले आठ सालों में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ाया। सिर्फ प्रचार और नकारात्मक राजनीति में ये लोग व्यस्त हैं। अखिलेश ने गोशालाओं की बदहाल स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा सरकार बताए कि गोशालाओं में कितनी गायें हैं, और उनके लिए कितना बजट आवंटित किया गया है? असलियत यह है कि गोवंश सड़कों पर तड़प रहे हैं और गोशालाएं खुद बदहाली का शिकार हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार विपक्षी नेताओं की छवि खराब करने के लिए फर्जी मुकदमों का सहारा लेती है और निर्दोष लोगों को प्रताड़ित करती है।



