लोगों को लड़ाकर सियासी रोटी सेंक रही भाजपा: हेमंत

विकास के रास्ते पर चल रहा प्रदेश, शुरू की पेंशन योजना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
धनबाद। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष षड्यंत्र रच रहा है लेकिन सफल नहीं हो रहा है। 1932 के खतियान पर स्थानीय व नियोजन नीति का प्रस्ताव पारित हुआ तो इनके पेट में दर्द होने लगा। कहने लगे कि हमने तो पहले ही कर दिया था मगर जान लें कि पहले ऐसा हुआ तो कई की जान गई। आज लोग अबीर-गुलाल लगा रहे। भाजपा के लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई को लड़ाकर राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक साल से प्रदेश में विकास के काम हो रहे हैं। इनकी गति और तेज होगी। 20 साल में राज्य किस दिशा में जाएगा। इस पर योजना भी नहीं बनी थी। कर्मियों से सरकार काम ले रही थी, उनके दर्द पर मरहम नहीं लगाया जा रहा था। उनकी समस्याओं को दूर किया, पुरानी पेंशन योजना शुरू की। सेविका-सहायिका का मानदेय बढ़ाया। शिक्षकों की समस्या दूर हुई है। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। पूर्व की सरकारों के पास लक्ष्य ही नहीं था। अब काम कर रहे तो विपक्ष का माथा खराब है। पागलों की तरह हमला बोल रहा है। बैंकों को आदिवासी-मूलवासी विरोधी बताकर हेमंत ने कहा कि ये ऋण नहीं देते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वजरोजगार योजना में बिना गारंटी पहले 50 हजार रुपये तक ऋण मिलता था, अब एक लाख रुपये मिलेंगे। स्वरोजगार कर अपने पैरों पर खड़े हों, बैंक को ठीक कर देंगे। आप करीबी लोगों को गारंटर बनाकर ऋण लीजिए। झारखंड देश का इकलौता राज्य है जहां सर्वजन पेंशन योजना शुरू की।

Related Articles

Back to top button