भाजपा सांसद किरण खेर ने दिया विवादित बयान
चंडीगढ। चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर का एक विवाद खड़ा कर देने वाला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मतदाताओं को जूते से मारने की बात कही है। इस दौरान मेयर अनूप गुप्ता और कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ठहाके लगाते नजर आए। दरअसल, किरण खेर ने कहा, ‘हल्लोमाजरा के दीप कॉम्प्लेक्स की पूरी सडक़ मैंने बनवाई। वहां पानी भर जाता था। अब दीप कॉम्लेक्स का एक भी बंदा मुझे वोट ना डाले तो बड़ी लानत की बात है। जाकर छित्तर फेरने चाहिए उनको।’
खेर ने ये बयान चंडीगढ़ के रामदरबार स्थित नए बने कम्युनिटी सेंटर के उद्घाटन समारोह के दौरान दिया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कम्युनिटी सेंटर्स लोगों को तमाम गतिविधियों में शामिल होने का अवसर प्रदान करते हैं। वे सामाजिक समावेश की भावना को बढ़ावा देते हैं। वे एक ऐसा स्थान प्रदान करते हैं जहां समुदाय मिल सकते हैं और सामूहिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि कम्युनिटी सेंटर्स रणनीतिक रूप से नागरिकों की सेवा के लिए स्थित हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शादियों के लिए उपयोग किए जाते हैं। शहर में मौजूदा समय में 45 कम्युनिटी सेंटर्स हैं, जो विभिन्न प्रकार की सामुदायिक गतिविधियों को पूरा करते हैं। सांसद किरण खेर ने किशनगढ़ गांव में आंतरिक सडक़ों पर पेवर ब्लॉक लगाने और फिरनी (बाहरी) सडक़ के निर्माण का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन तेजी से गांवों में बुनियादी ढांचे और बुनियादी सुविधाओं का विकास कर रहा है।
इसके अलावा उन्होंने मंगलवार को विकलांग बच्चों के आने-जाने के लिए एक हाइड्रोलिक बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। बौद्धिक विकलांगों के पुनर्वास के लिए सरकारी संस्थान को एमपी लोकल एरिया स्कीम के तहत बस उपलब्ध कराई गई। इस दौरान महापौर अनूप गुप्ता, डायरेक्टर-प्रिंसिपल, जीएमसीएच-32 डॉ। जसविंदर कौर, इंस्टीट्यूट की जॉइंट डायरेक्टर डॉ। प्रीति अरुण, पूर्व वरिष्ठ उप महापौर हीरा नेगी और अन्य लोग उपस्थित थे।