BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने दी सफाई, कहा- बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया

सांसद जांगड़ा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘‘मैं अपने देश की महिलाओं को किसी भी तरह से कमजोर नहीं समझता. हम उन महिलाओं के साथ खड़े हैं

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने रविवार को अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को लेकर उनकी टिप्पणी को राजनीतिक मकसद से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका किसी का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने रविवार (25 मई) को दावा किया कि पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर उनकी टिप्पणी राजनीतिक मकसद से ‘तोड़-मरोड़ कर पेश’ की गई है. उनका कहना है कि वह किसी का अपमान करने का कोई इरादा नहीं रखते थे. वहीं, विपक्षी दलों ने मांग की है कि सांसद रामचंद्र जांगड़ा को तुरंत बर्खास्त किया जाए.

सांसद जांगड़ा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘‘मैं अपने देश की महिलाओं को किसी भी तरह से कमजोर नहीं समझता. हम उन महिलाओं के साथ खड़े हैं, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पतियों को खो दिया. हम उन परिवारों के साथ खड़े हैं. फिर भी, अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेंस पहुंचाई है, तो मुझे माफी मांगने में कोई हिचकिचाहट नहीं.’’

बीजेपी सांसद का विवादित बयान क्या था?
रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शनिवार को कहा था कि पर्यटकों को प्रतिरोध करना चाहिए था और आतंकवादी हमले में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं को ‘वीरांगना’ की तरह व्यवहार करना चाहिए था. मालूम हो, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने बीजेपी पर असंवेदनशील और ‘महिला विरोधी’ होने का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहलगाम पर्यटकों पर जांगड़ा की टिप्पणी को ‘गलत’ करार दिया और कहा कि इस मामले को अब बंद कर देना चाहिए क्योंकि उन्होंने खेद व्यक्त किया है.

‘बीजेपी की विचारधारा से अलग है जांगड़ा का बयान’
रामचंद्र जांगड़ा की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में कहा कि यह पार्टी के रुख को नहीं दर्शाता है. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने जांगड़ा की टिप्पणी गलत संदर्भ में पेश की है. जिन बहनों ने अपने पतियों को खो दिया है, उनके बारे में ऐसा कहना गलत और अनुचित है.’’

रविवार को जांगड़ा ने कई तरफ से आलोचना झेलने के बाद अपनी टिप्पणी को उचित ठहराने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने देश की महिलाओं को किसी भी तरह से कमजोर नहीं मानता. मेरा मानना ​​है कि वे बहादुर हैं और हमें केवल अहिल्याबाई और झांसी की रानी की भावना को जगाने की जरूरत है ताकि अगर पहलगाम जैसी परिस्थितियां आती हैं, तो वे बहादुरी की भावना से लड़ सकें.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने देश की वीरांगनाओं का आदर करता हूं, उन्हें नमन करता हूं. हमारे सशस्त्र बलों ने पहलगाम हमले का बदला लिया और पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता था. हम अपनी बहनों को कभी कमजोर नहीं कह सकते और मेरा मानना ​​है कि हमें केवल उनमें झांसी की रानी और अहिल्याबाई की भावना जगाने की जरूरत है.’’

बीजेपी सांसद कहा, ‘‘इस संदर्भ में मैंने अपनी बात कही थी, लेकिन इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. जो लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे. इससे देश और समाज को ही नुकसान हो रहा है.’’

कांग्रेस ने रविवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जांगड़ा की टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. विपक्षी पार्टी ने हाल में भाजपा नेताओं मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह और राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा – द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों का भी हवाला दिया.

पहले भी BJP नेता दे चुके हैं विवादित बयान
कांग्रेस ने दावा किया कि देवड़ा ने कहा था कि पूरी भारतीय सेना और बहादुर सैनिक मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं जबकि विजय शाह को पहलगाम हमले में संलिप्त आतंकवादियों के धर्म को कर्नल सोफिया कुरैशी के धर्म से जोड़ने वाली उनकी टिप्पणी के बाद माफी मांगनी पड़ी थी. विजय शाह की टिप्पणी के बाद आक्रोश पैदा हो गया था.

दीपेंद्र हुड्डा ने भी साधा निशाना
हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जांगड़ा ने उन महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है जिनके पतियों को पहलगाम में आतंकवादियों ने बेरहमी से मार डाला था. उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य महिला आयोग ने अब तक इन बयानों पर कोई संज्ञान क्यों नहीं लिया है? दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया, ‘‘पूरा देश उन सभी बहनों और बेटियों के साथ खड़ा है, जिनका सिंदूर छीना गया है. बीजेपी नेता लगातार गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं.’’

Related Articles

Back to top button