बीजेपी कल जारी करेगी लोक कल्याण संकल्प पत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। प्रदेश में पहले चरण के लिए कुछ ही दिनों में मतदान होना है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से नामांकन करने के बाद कहा कि प्रदेश के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र छह फरवरी को जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्टï्रवाद, विकास और सुशासन के मुद्दे पर इस चुनाव में उतर रही है। मीडिया से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि बीते पांच सालों में भाजपा सरकार ने सुरक्षा, माहिला कल्याण, अन्नदाता किसानों के उन्नयन, नौजवानों को रोजगार, गांवों व शहरों के समग्र विकास, गरीबों के कल्याण की योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप प्रदान किया है। इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सरकार के कार्यों के चलते पूरे प्रदेश में चाहे वह पूरब हो या पश्चिम, जनता का भारी समर्थन और आशीर्वाद भाजपा को मिल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश को सत्ता के संरक्षण में माफियाओं, गुंडों ने जकड़ लिया था। केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश को माफिया व गुंडाराज से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के वातावरण से प्रदेश में निवेश और निवेश से रोजगार के अवसर तेजी से आगे बढ़े हैं। यही नहीं, भाजपा सरकार में पलायन रुका है। व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर करने वाले गुंडे व पेशेवर माफिया आज कानून के भय से खुद पलायन कर गए हैं। जबकि व्यापारी और युवा यही रहकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button