बीजेपी का मुस्लिम विरोधी चेहरा फिर बेनकाब!, ओवैसी ने खोली पोल, सपा का समर्थन

असदुद्दीन ओवैसी के हिटलर नीति के दावे का समर्थन करते हुए सपा ने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम उचित फैसला लेंगे...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं….. सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी रणनीति को मजबूत करने में जुट गए हैं…… लेकिन इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है…… समाजवादी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन जैसे विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी….. और योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार पर तीखे हमले बोले हैं……. सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने बीजेपी पर गरीब….. और दलित बस्तियों में शराब के ठेके खोलने का गंभीर आरोप लगाया है…… तो वहीं AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में पास हुए वक्फ संशोधन बिल को हिटलर की नीति से जोड़कर विवाद को और हवा दे दी है……. सपा ने भी इस मुद्दे पर ओवैसी का समर्थन करते हुए बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया है…… वहीं यह सियासी जंग न केवल चुनावी मुद्दों को उजागर कर रहा है….. बल्कि जनता के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है….

आपको बता दें कि सपा के चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार गरीब….. और दलित बस्तियों में अपने करीबियों….. और एजेंटों को शराब के ठेके आवंटित कर रही है…… मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि यह सब इसलिए किया जा रहा है……. ताकि बीजेपी को 2027 के चुनाव में लाभ मिल सके…… वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी अपने लोगों को गरीबों….. और दलितों की बस्तियों में शराब के ठेके दे रही है…….. जहां नियमों के मुताबिक शराब की दुकान खोलना पूरी तरह प्रतिबंधित है….. यह सिर्फ वोट की लूट के लिए किया जा रहा है….. हमारे संसदीय क्षेत्र चंदौली में कई जगहों पर इसका विरोध भी हुआ है…..

और उन्होंने आगे कहा कि कागजों पर तो ये दुकानें चुनाव के दौरान बंद दिखाई जाएंगी…… लेकिन हकीकत में ये चालू रहेंगी….. वहीं उनका आरोप है कि बीजेपी इस तरह की रणनीति से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है….. वीरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि गरीब बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, सड़क….. और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है…… लेकिन सरकार इन समस्याओं को हल करने के बजाय शराब के ठेके खोलने पर ध्यान दे रही है…… और उन्होंने इसे योगी सरकार की जनविरोधी नीति करार दिया…… और कहा कि यह गरीबों और दलितों के साथ क्रूर मजाक है……

आपको बता दें कि वीरेंद्र सिंह के इस बयान को बल तब मिला…….. जब चंदौली जिले के मुगलसराय स्थित रावत बस्ती में स्थानीय लोगों ने शराब ठेके के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया……. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शराब की दुकान होने से इलाके में अपराध बढ़ रहे हैं……  वहीं महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है…… एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि पहले भी शराब के ठेके की वजह से कई घटनाएं हो चुकी हैं…… सरकार को हमारी बस्ती में स्कूल, अस्पताल और रोजगार चाहिए, न कि शराब की दुकान…… सपा सांसद ने इस विरोध को अपने आरोपों का समर्थन बताते हुए कहा कि जनता का गुस्सा बीजेपी की हकीकत को उजागर कर रहा है……

दूसरी ओर, AIMIM नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा…….. हाल ही में लोकसभा में पास हुए इस बिल को ओवैसी ने हिटलर की नीति से तुलना करते हुए कहा कि यह मुसलमानों के अधिकारों पर हमला है…… और उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी इस बिल के जरिए वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है….. और अल्पसंख्यकों को दबाने की कोशिश कर रही है…… ओवैसी ने लोकसभा में बिल की कॉपी फाड़कर अपना विरोध दर्ज किया था…… जिसके बाद बीजेपी ने उनकी आलोचना की थी…..

बता दें कि सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने ओवैसी के इस रुख का समर्थन करते हुए कहा कि हिटलर जबरदस्ती लोगों का समर्थन हासिल करता था….. बीजेपी ने भी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जैसे सहयोगियों की कमजोर नब्ज दबाकर इस बिल को पास करवाया…… लेकिन हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि जब हमारी सरकार आएगी……. तो वक्फ संशोधन बिल पर जनता के हित में उचित फैसला लिया जाएगा….. और उन्होंने यह भी कहा कि सपा इस मुद्दे पर बीजेपी को बेनकाब करेगी….. और जनता को हकीकत से रूबरू कराएगी….. सपा ने इस पूरे मामले को योगी सरकार की शराब और सत्ता की राजनीति का हिस्सा बताया…… वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी एक तरफ तो नैतिकता….. और संस्कृति की बात करती है….. लेकिन दूसरी ओर गरीब बस्तियों में शराब के ठेके खोलकर सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर रही है….. और उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बुलडोजर की सवारी करते हैं…… वे अब शराब के ठेकों के जरिए वोट की फसल काटना चाहते हैं….. लेकिन जनता सब देख रही है….. 2027 में इसका जवाब जरूर मिलेगा…..

सपा ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने पिछले चुनावों में भी इसी तरह की गंदी रणनीति अपनाई थी…….. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग पर दबाव डालकर ईवीएम में गड़बड़ी से लेकर अब शराब के ठेके तक…… बीजेपी हर हथकंडा अपना रही है…… लेकिन जनता अब जाग चुकी है….. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2027 का चुनाव नजदीक आते ही यह साफ है कि शराब ठेके…… और वक्फ बिल जैसे मुद्दे सियासी मैदान में अहम भूमिका निभाएंगे….. सपा और AIMIM जहां बीजेपी को घेरने की कोशिश में हैं……. वहीं योगी सरकार अपने फैसलों को जनहित में बता रही है……. इस बीच, चंदौली जैसे इलाकों में जनता का विरोध बीजेपी के लिए चुनौती बन सकता है……. दूसरी ओर, विपक्ष को भी अपनी रणनीति को मजबूत करना होगा…… ताकि वह जनता के बीच विश्वास हासिल कर सके…..

 

Related Articles

Back to top button