फैजाबाद लोकसभा सीट पर हुई बीजेपी की बड़ी हार, राहुल गांधी ने हार का उड़ाया मजाक

लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. राहुल गांधी ने यूपी के फैजाबाद में बीजेपी की हार का मजाक उड़ाते हुए बीजेपी पर तंज कसा. और कहा कि अयोध्या के लोगों ने संदेश दे दिया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा…. राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अयोध्या में बीजेपी की हार हुई है… और अयोध्या के लोगों ने बीजेपी को संदेश दिया है कि… हम नफरत और हिंसा की सराहना नहीं करते हैं…  वहीं राम मंदिर के उद्घाटन में एक किसान, एक मजदूर, एक पिछड़ा, एक दलित नहीं दिखा…. आदिवासी राष्ट्रपति से कहा गया आप इसमें नहीं आ सकती… आपने देखा होगा इसमें अडानी, अंबानी खड़े थे… उद्योगपति खड़े थे, पूरा बॉलीवुड खड़ा था… क्रिकेट टीमें खड़ी थीं, लेकिन एक भी गरीब नहीं था… इसलिए अयोध्या की जनता ने जवाब दे दिया….

2… महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से वार पलटवार का दौर जारी है…. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में जो नुकसान हुआ… वह एकनाथ शिंदे और अजित पवार की वजह से हुआ है… वहीं शिंदे को धनबल और पुलिसबल के कारण सात सीटें मिली हैं… बीजेपी को जो असली नुकसान हुआ…. वह एकनाथ शिंदे और अजित पवार के पार्टी तोड़ने के फैसले की वजह से हुआ है… बता दें कि 400 पार का नारा पीएम मोदी ने दिया था… अगर हिम्मत है तो उन्हें बोलिए कि 400 पार का नारा दिया… और आप 300 भी क्रॉस नहीं कर सके…

3… दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा…. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब देश के ऊपर नोटबंदी थोपी गई थी… तो कहा गया था कि नोटबंदी से आतंकवादी हमले बंद हो जाएंगे मगर ऐसा हुआ नहीं… औऱ आगे उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जम्मू कश्मीर का स्टेटस बदलने के बाद भी केंद्र सरकार आतंकवाद को कम नहीं कर पाई है…..

4… बिहार के आरजेडी नेता शक्ति यादव ने बिहार की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा… औऱ उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज नहीं है… पुलिस प्रशासन का भी मन बहुत बढ़ा हुआ है…. प्रशासन में बैठे लोग पार्टी बनकर कार्य कर रहे हैं… इसके बावजूद भी अपराध पर नियंत्रण नहीं है… आये दिन आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती हैं… और बिहार में कानून का राज मर चुका है…

5… जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम बिना बातचीत के पड़ोसियों के साथ समस्या का समाधान निकालना चाहते हैं…. वहीं पाकिस्तान सरकार हमारे साथ शांतिपूर्ण माहौल चाहती है और हम बड़े भाई हैं…. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दुर्भाग्य से, हमें अभी भी अपने पड़ोसी के साथ समस्या है… और यह सैन्य कार्रवाई से हल नहीं होगी…. आपने देखा यूक्रेन और रूस के बीच अभी भी युद्ध जारी है… आप गाजा की स्थिति को देख सकते हैं… ये चीज़ें समस्या का समाधान नहीं करतीं…. जब तक हम अपने पड़ोसियों से बात नहीं करेंगे…. हम समाधान नहीं निकाल पाएंगे…

6… कश्मीर के रियासी इलाके में श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला हुआ…. जिसके बाद से सुरक्षा को लेकर विपक्ष केंद्र की एनडीए सरकार को निशाने पर लिए हुए हैं….. इस बीच हाल ही में मनोज झा की इस पर प्रतिक्रिया आयी… उस के बाद आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए… इन आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाया…. और उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े भाषणों से नहीं… एक्शन से होता है…

7… कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने आतकी हमले पर कहा कि पाकिस्तान और आतंकवाद एक दूसरे के पूरक हैं…. ऐसे में देश की सरकार को चाहिए की इसका मुंहतोड़ जबाव दे…. इन सारे आतंकवादियों को नरक में पहुंचाए…. हमारा मतभेद मोदी जी से और भारतीय जनता पार्टी से है…. लेकिन आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं हो सकता है…

8… केंद्र सरकार अयोध्या में एनएसजी हब स्थापित किए जाने की खबरों से सियासत भी गरमा गई है…. कांग्रेस और सपा ने बीजेपी पर हमला बोला है… और तंज कसा है… कांग्रेस ने कहा कि अयोध्या में बीजेपी सिर्फ मार्केटिंग और इवेंट करना चाहती है…. वही सपा का कहना था कि सरकार सरहद नहीं संभाल रही है…. दरअसल, अयोध्या में आतंकी खतरे और उससे निपटने को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है… वहीं गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि अयोध्या में नेशनल सेक्योरिटी गार्ड का इंटिग्रेटेड हब बनाया जाएगा… अयोध्या और राम भक्तों की सुरक्षा में NSG के ब्लैक कैट कमांडो तैनात होंगे…. NSG को अयोध्या में आतंकवाद विरोधी और अपहरण रोधी अभियानों का विशिष्ट दायित्व सौंपा जाएगा….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button