बृजभूषण शरण सिंह को यौन उत्पीड़न मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट को दी मंजूरी
महावीर फोगाट ने साथ ही कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गुजरात में खेलों का हब बनाने का फैसला ऐतिहासिक है. हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए काफी बेहतर किया जा रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को यौन उत्पीड़न के एक बहुचर्चित मामले में अदालत से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की अदालत ने सोमवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल की गई क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के चाचा महाबीर फोगाट ने कहा कि एक साल पहले पीड़िता के पिता ने मामला वापस ले लिया था. अब कोर्ट द्वारा दिये फैसले के बाद अदालत पर सवाल नहीं उठा सकता. कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. वहीं फैसले के बाद खिलाड़ियों में मायूसी जरूर है, बावजूद इसके खिलाड़ियों को अपने खेल पर ध्यान देते हुए देश को मेडल दिलाने के लिए मेहनत करनी चाहिए.
अन्य खिलाड़ियों के केस पर क्या बोले महाबीर फोगाट?
कुश्ती कोच महाबीर फोगाट ने कहा कि अदालत का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है. कोर्ट के फैसले का सभी को पालन करना चाहिए. वहीं विनेश सहित अन्य खिलाड़ियों के मामले में बृजभूषण पर चले रहे केस को लेकर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को पूरी आश व उम्मीद है, उनके हक में फैसला आएगा. महावीर फोगाट ने साथ ही कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गुजरात में खेलों का हब बनाने का फैसला ऐतिहासिक है. हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए काफी बेहतर किया जा रहा है.
क्या है मामला?
बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक नाबालिग पहलवान ने दायर मामले को रद्द करने की मांग की थी. इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. चैंबर के भीतर एक अगस्त 2023 को कार्यवाही के दौरान, ‘नाबालिग’ ने न्यायाधीश से कहा था कि वह मामले में दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है और ‘क्लोजर रिपोर्ट ’का विरोध नहीं करती है. पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के मामले को हटाने की सिफारिश की थी लेकिन छह महिला पहलवानों द्वारा दर्ज एक अलग मामले में उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने नाबालिग पहलवान से जुड़ी शिकायत को रद्द करने की सिफारिश करते हुए कहा था कि कोई ठोस सबूत नहीं मिला. बता दें कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिग्गज पहलवान ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक ने दिल्ली में प्रदर्शन किया था. इसको लेकर काफी विवाद हुआ.



