उपचुनाव को लेकर बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, कहा- UP में सपा की बैसाखी पर खड़ी है कांग्रेस 

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा हाई है। उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहें हैं। इस बीच यूपी उपचुनाव में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी में सीट बंटवारें को लेकर पेंच फसा हुआ है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को पूरी तरह समाजवादी पार्टी (सपा) की ‘बैसाखी’ पर खड़ी है, अगर इसे हट जाए तो कांग्रेस को उसकी ‘‘औकात’’ पता चल जाएगी।

बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘राहुल गांधी खुद प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते इसलिए वह बीच-बीच में ऐसी हरकत कर दिया करते हैं, ऐसे बयान दे दिया करते हैं कि उन्हें खुद नहीं पता होता है कि उन्हें जाना कहां है और उनका रास्ता क्या है?’’ बृजभूषण सिंह के इस बयान से यूपी की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहें हैं।
  • समाजवादी पार्टी 7 और कांग्रेस 2 सीट पर उम्मीदवार उतारेगी!

 

Related Articles

Back to top button