बृजेश पाठक को मिली जेड केटेगरी की सुरक्षा
यूपी के दो मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ी, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को जेड प्लस की सुरक्षा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के दो कैबिनेट मंत्रियों की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। यूपी सरकार ने खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर राज्य के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक की सुरक्षा बढ़ा दी है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को जेड प्लस और मंत्री ब्रजेश पाठक को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग से मिली जानकारियों के बाद राज्य सरकार ने कई नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा की। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और ब्रजेश पाठक की सुरक्षा बढ़ाई गई।
बता दें कि जेड कैटेगरी में कुल 33 सुरक्षा गार्ड होते हैं। अत्याधुनिक हथियारों से लैस फोर्स वीआईपी को सुरक्षा देती है। इस फोर्स में 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहते हैं। इसके अलावा छह राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो, दो वाचर्स शिफ्ट में और तीन ट्रेंड ड्राइवर चौबीसों घंटे मौजूद रहते हैं। गौरतलब है कि इस साल मार्च महीने में लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया था कि देश में कुल 40 लोगों को जेड प्लस सुरक्षा दी जा रही है। यह सुरक्षा केंद्रीय एजेंसियों की ओर से खतरे के आंकलन के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट के आधार पर दी जाती है।
यूपी में खूब हो रही फिल्मों की शूटिंग
कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने इससे दो दिन पहले फिल्म ऐक्टिंग का भूत के मुहूर्त पर मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों से मुंबई की तरह यूपी में भी फिल्म शूटिंग हो रही है। यहां पर बड़े से बड़े प्रोडक्शन हाउस व अभिनेताओं की फिल्में शूट हो रही हैं। लखनऊ शहर में ही रोजाना फिल्म की शूटिंग होती है। हमारा यूपी मुंबई से कम नहीं है। कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि यूपी अब बॉलीवुड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। यहां के बहुत से कलाकारों ने नाम कमाया है। नए कलाकारों को मुकाम दिलाने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। आज पुराने लखनऊ से लेकर नए लखनऊ तक जगह जगह फिल्मों की शूटिंग होते देखा जा सकता है।