4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2023 में वो किसी भी राज्य में बसपा एकल चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि अब बसपा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। इसके अलावा पार्टी लोकसभा चुनाव भी अकेले ही लड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी साल 2023 में होने वाले सभी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीएसपी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। अपने 67 वें जन्मदिन के मौके पर मायावती ने प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों से अपील की के समाज में विकास लाने के लिए बसपा को फिर से शासन में लाना होगा तभी बाबा साहब के कानूनों को फायदा मिल सकेगा। मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र में लंबे समय तक रहने के बाद भी मंडल कमीशन को लागू नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी ने भी मंडल कमीशन नहीं लागू किया है। मायावती ने कहा कि भाजपा आरक्षण का हक मार रही है। जिसके चलते इस बार निकाय चुनाव प्रभावित हुए हैं। इसके बाद मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने भी प्रदेश के लोगों के साथ छल किया है। देश के अल्पसंख्यकों को लेकर मायावती ने कहा कि उन्हें याद दिलाना जरूरी है कि बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि हम लोगों को अपने खुद के पैरों पर खड़ा होना है। उन्होंने कहा आरक्षण के प्रति सभी दल चाहे वो कांग्रेस हो बीजेपी हो सपा कोई भी दल ईमानदार नहीं रहा है।