अब आसान होगा लखनऊ का सफर

Now traveling to Lucknow will be easy

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ ।
लखनऊ में आए दिन ट्रैफिक की दिक्कत देखने को मिलती। लोग ट्रैफिक के चलते परेशान रहते हैं। लेकिन अब ये नजारा बदलने वाला है। दरअसल अब हजरतगंज से कैंट अर्जुनगंज होकर शहीद पथ तक का सफर आसान होगा । आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट में पीडब्ल्यूडी 19 करोड़ रुपये की लागत लगाएगी । जिसमे शहीद पथ की सड़को को चार लेन चौड़ा करा जाएगा । वहीँ अब इसको शासन ने भी मंजूरी दे दी है। बता दें मरी माता मंदिर के पास फ्लाईओवर भी प्रस्तावित है। इसके लिए सेतु निगम ने सेना की जमीन के मुआवजे भुगतान का प्रस्ताव शासन को भेजा है।अर्जुनगंज से अहिमामऊ में शहीद पथ का रास्ता करीब 1.72 किमी लंबा है। पीडब्ल्यूडी इंजिनियरों के मुताबिक, इस रूट पर मरी मंदिर के पास बना पुल बेहद संकरा है। ऐसे में वीआईपी मूवमेंट के दौरान यहां अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है। इसी कारण बीते दिनों जिला प्रशासन ने रोड चौड़ीकरण का निर्देश दिया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने रोड चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। फिलहाल विद्युत और वन विभाग की टीम भी सर्वे कर चुकी है। दोनों विभागों की टीमें जल्द ही पेड़ और बिजली के खंभे शिफ्ट करवाएंगी। जानकारी के मुताबिक  सैन्य क्षेत्र छोड़कर अर्जुनगंज से अहिमामऊ तक फोर लेन का काम जल्द शुरू किया जाएगा।  जानकारी के अनुसार, सेतु निगम ने मरी माता मंदिर के पास नए पुल के लिए करीब 12.36 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए सर्वे के साथ जरूरी टेस्टिंग भी हो चुकी है। प्रॉजेक्ट से जुड़े सेतु निगम इंजिनियरों का कहना है कि सेना की जमीन के मुआवजे के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button