दो फरवरी को आगरा में जनसभा संबोधित करेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती
BSP supremo Mayawati to address public meeting in Agra on February 2
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती 2 फरवरी को आगरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इसकी जानकारी मंगलवार को पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर दी। पार्टी महासचिव ने ट्वीट कर बताया कि अवगत कराना है कि दिनांक 2 फरवरी 2022 को बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी। उन्होंने कहा कि जनसभा का समय एवं स्थान तथा आगामी जनसभाओं की सूचना मीडिया बंधुओ को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।
अवगत कराना है कि दिनांक 2 फरवरी 2022 को बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री माननीया बहन कु.@Mayawati जी आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी ।
जनसभा का समय एवं स्थान तथा आगामी जनसभाओं की सूचना मीडिया बंधुओ को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। pic.twitter.com/gumfoSxw8z— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) January 25, 2022
आपको बता दें आगरा को दलित बहुल जिले के तौर पर जाना जाता है। आगरा ग्रामीण सीट से ही भाजपा ने बेबी रानी मौर्य को उतारा है। भाजपा दलितों को साधने की कोशिश में है। ऐसे में मायावती की रैली उसकी उम्मीदों को झटका दे सकती है।