CBI को मिली बड़ी कामयाबी, भगोड़े अंगद सिंह को अमेरिका से लाया गया भारत

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को आर्थिक अपराध के एक अहम मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे आर्थिक अपराधी अंगद सिंह चंदोक को संयुक्त राज्य अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। अंगद सिंह चंदोक एक हाई-प्रोफाइल बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांछित था। शनिवार सुबह वह अमेरिका से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जहां सीबीआई अधिकारियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।
सीबीआई के अनुसार, उसे शनिवार को ही विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उसकी कस्टडी रिमांड की मांग कर सकती है ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके। चंदोक की वापसी भारत की उन कोशिशों को मजबूती देती है जिनके तहत देश से भागे आर्थिक अपराधियों को विदेशों से वापस लाकर न्याय के दायरे में लाया जा रहा है। यह भारत और अमेरिका जैसे देशों के बीच बढ़ते अंतरराष्ट्रीय सहयोग का भी संकेत है, खासकर सीमा पार वित्तीय अपराधों के खिलाफ।
34 वर्षीय अंगद सिंह चंदोक को अमेरिकी अदालत ने 2022 में छह साल की सजा सुनाई थी। अदालत के अनुसार, वह कैलिफोर्निया में रहते हुए एक संगठित मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का संचालन कर रहा था। उसने कई फर्जी कंपनियां बनाईं जिनके जरिए उसने लाखों डॉलर की काली कमाई को वैध दिखाया। शुरुआत में उसने ऑनलाइन टेक सपोर्ट स्कैम के जरिए लोगों को ठगा और बाद में फर्जी ऑनलाइन ट्रैवल फीस स्कीम से धोखाधड़ी की। रिपोर्ट्स के अनुसार, चंदोक के अधीन कम से कम पांच सदस्यीय एक टीम काम कर रही थी और वह अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट के उच्च पदस्थ सदस्यों से सीधे संपर्क में था। उस समय उसे अंतरराष्ट्रीय भगोड़ा भी घोषित किया गया था।



