CDS बिपिन रावत के निधन से आहत हुईं सोनिया गांधी, 9 दिसंबर को अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला लिया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए विमान हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का निधन हो गया है। इस घटना के बाद से देश में शोक की लहर है। देश और दुनिया के दिग्गज बिपिन रावत के निधन पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल,सोनिया गांधी ने देश में हुए इस हादसे के चलते आज 9 दिसबंर को होने वाला अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया हैं। सोनिया गांधी ने कहा कि आज देश के सीडीएस, उनकी पत्नी सहित 13 जवानों के निधन से काफी दुखी हूँ। ऐसे में मैं अपना जन्मदिन नहीं मना सकती। इसलिए मैंने 9 दिसंबर को अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भी मेरी अपील है कि कल मेरे जन्मदिन का जश्न न मनाएं।
Hon'ble Congress President has decided not to celebrate her birthday, tomorrow the 9th December.
Urging party workers and supporters to strictly avoid any celebrations.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) December 8, 2021
आपको बता दें कि कांग्रेस ने इस हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि हम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत सहित जवानों के निधन पर दुखी हैं। सभी को मेरी श्रद्धांजलि, ईश्वर शोक-संतृप्ति परिवारों को इस दुख की घड़ी में शक्ति दे।