चैंपियंस ट्रॉफी तय करेगी रोहित-कोहली का भविष्य!
- बीसीसीआई ने की ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा, दोनों खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर हुई चर्चा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य अब अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। रोहित और कोहली का प्रदर्शन हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खराब रहा था जिसके बाद इन दोनों के भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था, लेकिन रोहित एक भी मैच में प्रभावित नहीं कर सके थे।
रिपोर्ट के अनुसार, रोहित और कोहली के बिना आगे बढऩे पर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है, लेकिन अगर इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा नहीं रहा तो बीसीसीआई कड़े फैसले ले सकता है जिससे इन दोनों स्टार बल्लेबाजों के करियर का अनौपचारिक रूप से अंत हो सकता है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा की है। इस बैठक में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच गंभीर दोनों शामिल रहे। इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया मौजूद थे। इस बैठक में कोहली और रोहित के भविष्य पर चर्चा हुई। बैठक में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमियों को लेकर चर्चा की। बैठक में टीम के प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा हुई और सभी चीजों को नोट किया गया है और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कदम उठाए जाएंगे।
भारतीय महिला टीम ने सीरीज पर किया कब्जा
राजकोट। भारत ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में 116 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। अब टीम इंडिया तीसरे और अंतिम मैच में मेहमानों का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। यह मुकाबला बुधवार को राजकोट में ही खेला जाएगा। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने स्मृति मंधाना (73), प्रतिका रावल (67), हरलीन देओल (89) और जेमिमा रोड्रिग्स (102) की दमदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 370 रन बनाए। यह महिलाओं के वनडे में भारत का सर्वोच्च स्कोर है। महिलाओं के वनडे में यह ओवरऑल 15वां सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 254 रन ही बना सकी।