कुंभ मेले में एनजीटी के आदेशों का हो रहा खुला उल्लंघन: अमिताभ ठाकुर
- पीएम और सीएम को लिखा पत्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्टीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अविलंब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा कुंभ मेले के संबंध में दिए गए निर्देशों का अनुपालन किए जाने की मांग की है। उन्होंने इस पत्र की प्रति प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी भेजी है।
अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कमलेश सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य में अपने आदेश दिनांक 23 दिसंबर 2024 द्वारा इन दोनों बोर्ड को सप्ताह में कम से कम दो बार गंगा और यमुना के मुहाने पर सैंपल लेने तथा उसे अपने वेबसाइट पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए थे। इस रिपोर्ट में एसटीपी और जिओ ट्यूब की स्थिति को भी प्रस्तुत किया जाना है। साथ ही इस संबंध में किए गए ऑनलाइन मॉनिटरिंग डाटा भी वेबसाइट पर प्रस्तुत किए जाने हैं। इससे पहले भी आजाद अधिकार सेना ने कर्ई बार जन समस्याओं को लेकर अपनी आवाज उठाई है। आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष व पूर्व आईपीएम अमिताभ ठाकुर ने योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशिष पटेल द्वारा नियुक्ति मामले में धांधली पर सीएम योगी पत्र लिखा था।
अमिताभ ठाकुर ने लगाया लोगों की जान से खिलवाड़ का आरोप
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक इन स्पष्ट निर्देशों का पालन नहीं हुआ है जो अत्यंत गंभीर है और कुंभ यात्रियों की सुरक्षा से सीधे खिलवाड़ है। अत: उन्होंने तत्काल ट्रिब्यूनल के आदेशों का अनुपालन किए जाने की मांग की है और कहा है कि यदि 14 जनवरी की शाम तक इन आदेशों का पालन नहीं होता है तो वे कुंभ यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कुंभ में स्नान और डुबकी की कार्रवाई को रोकते हुए तत्काल ट्रिब्यूनल के आदेशों का अनुपालन कराए जाने हेतु सक्षम फोरम पर जाएंगे।