संसद में आज भी हंगामे के आसार, लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
4PM न्यूज़ नेटवर्क: संसद का शीतकालीन सत्र दो दिन के अवकाश के बाद आज (9 दिसंबर) से फिर शुरू हो रहा है, सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामें के आसार देखने को मिले हैं। संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार है। लोकसभा में पहले अदाणी, संभल जैसे मुद्दे और फिर भाजपा के राहुल गांधी पर गंभीर आरोपों को लेकर हंगामा हुआ। ऐसे ही राज्यसभा की कार्यवाही नोटों की गड्डी मिलने को लेकर हंगामेदार रही।
दरअसल, अभी तक लोकसभा में अडानी और संभल जैसे मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर रही थी, लेकिन अब भाजपा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर बड़े आरोप लगाए हैं। ऐसे में आज विपक्षी दल लोकसभा में हंगामा कर सकते हैं। इसके अलावा विपक्ष चीन संबंधों के ‘संपूर्ण पहलू’ पर संसद में बहस की मांग कर रहा है। इसे लेकर लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई है।
सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है।
राम गोपाल यादव का बीजेपी पर हमला
सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा के आरोपों पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि “झूठे आरोप लगाना भाजपा की आदत बन गई है। आज तक उनका कोई भी आरोप सच नहीं निकला है।