सपा के साथ विधानसभा चुनाव में गठबंधन के जुगाड़ में चन्द्र शेखर रावण

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा वैसे-वैसे राजनीतिक दल सक्रिये हो रहे है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण ने रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। माना जा रहा है कि, विधानसभा चुनाव में सियासी जमीन तलाशने की फिराक में चन्द्रशेखर विधानसभा चुनाव लड़ सकते है। यह माना जा रहा है अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद रविवार को ही चन्द्रशेखर रावण प्रेस कांफ्रेंस कर सकते है।

पहले राजभर रस्ते में चल रहे चंद्रशेखर

कुछ दिन पहले ही आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने एलान किया था कि वह अकेले उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। लेकिन कुछ ही दिन बाद पार्टी के सुर बदलने लगे हैं। अब बहुजन समाज पार्टी या फिर समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरने को आजाद समाज पार्टी भी तैयार हो रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ भी आजाद समाज पार्टी हाथ मिला सकती है। कुछ दिन पहले ही ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव की पार्टी से गठबंधन कर लिया है। अब यह दोनों नेता साथ मिलकर चुनावी मंच भी साझा कर चुके हैं और रथ पर सवार भी हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button