बजट सत्र का दूसरा चरण: राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर सरकार को घेरा

ट्रंप की धमकियों पर विपक्ष का फोकस
सरकार का मणिपुर बजट के लिए अनुमोदन प्राप्त करने और वक्फ संशोधन विधेयक को पारित कराने पर जोर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दों को लेकर हंगामा किया। वहीं राज्यसभा में भी विपक्षी दलों के नेता अलग-अलग मुद्दों को लेकर हंगामा करते रहे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से शांत रहने की अपील की।
लोक सभा में कांग्रेस के वरिष्ठï सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहशल गांधी ने भी वोटर लिस्ट को लेकर एनडीए सरकार को घेरा। बता दें सरकार और विपक्ष के बीच ईपीआईसी के मुद्दे पर टकराव होने की उम्मीद है। विपक्ष मतदाता सूची में कथित हेराफेरी, मणिपुर में हिंसा की ताजा घटना और ट्रंप प्रशासन से निपटने में भारत के रुख जैसे मुद्दों को उठाने की योजना बना रहा है। सरकार का ध्यान अनुदान मांगों के लिए संसद की मंजूरी प्राप्त करने के साथ-साथ बजटीय प्रक्रिया को पूरा करने, मणिपुर बजट के लिए अनुमोदन प्राप्त करने और वक्फ संशोधन विधेयक को पारित करने पर रहेगा। सदन में भारी हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है। तो वहीं सरकार का फोकस वक्फ संशोधन विधेयक को जल्दी पारित कराने पर होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर का बजट भी इसी सत्र में पेश करेंगी। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मामला उठाया और सदन में उस पर चर्चा की मांग की। टीएमसी ने भी वोटर लिस्ट का मामला उठाया। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी वोटर लिस्ट पर संसद में चर्चा की मांग की।

कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, चुनाव आयोग सरकार के कब्जे में है, अगर लोकतंत्र ऐसे ही चलता रहा और चुनाव आयोग सरकार की पैरवी करता रहा तो निश्चित रूप से जो नतीजे आएंगे, वे आपके सामने है। अगर ऐसी ही व्यवस्था चलती रहेगी तो वह लोकतंत्र नहीं दिखावा है। हमें कई वर्षों से संदेह है। जमीन पर क्या होता है, वह सभी को पता है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

ताजमहल में दरार आ रही है : ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में भारतीय पुरातत्व विभाग में खाली पड़े पदों पर सवाल उठाए और कहा कि पानी का रिसाव हो रहा है, ताजमहल में दरार आ गई है।

संसद में गूंजा यूपी में पत्रकार की हत्या का मामला

लोकसभा में यूपी में हाल ही में एक युवा पत्रकार की हत्या का मामला भी गूंजा। सपा सांसद ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा और परिजन को नौकरी देने की मांग की। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसे राज्य का मामला बताकर इसे राज्य सरकार के सामने उठाने की बात कही।

योगी सरकार को अत्याचार नहीं करने देंगे: चन्द्रशेखर रावण

आजाद समाज पार्टी ने किया लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन
कहा- प्रदेश सरकार डरी तो करने लगी दमन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आज आजाद समाज पार्टी ने लखनऊ के परिवर्तन चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रर्दशन में हजारों की संख्या में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे। आज का प्रर्दशन चंद्रशेखर रावण पर हुये हमले के विरोध में किया गया। प्रर्दशनकारियों की मांग है कि चंद्रशेखर रावण को जेडप्लस की सुरक्षा दी जाए। इस अवसर पर रावण ने एलान किया है कि वह योगी सरकार को आज जनता पर अत्याचार नहीं करने देंगे। उन्होंने जल्द ही लखनऊ से एक बड़े आंदोलन को शुरू करने के भी संकेत दिये हैं।
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चन्द्रशेखर रावण ने वीडियों संदेश में कहा है कि जब वह बिहार से यूपी आ रहे थे तो उन्हें रास्ते में डिटेन कर लिया गया और यूपी में नहीं आने दिया।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं के साथ भी ऐसा ही हुआ और जगह— जगह उनको रोक कर गिरफ्तार किया गया। योगी सरकार आज के उनके प्रदर्शन से डर गयी और दमनात्मक कार्रवाई की गयी। उन्होंने परिवर्तन चौक पहुंचे कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि जल्द ही बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

सरकारी अत्याचार बढ़ा है

चन्द्रशेखर रावण ने जो वीडियो संदेश जारी किया है उसमें उन्होंने योगी सरकार पर गंभीर अरोप लगाये हैं। उन्होंने संदेश में कहा है कि यूपी में दलित, पिछड़ा, आदिवासी और अल्पसंख्यकों पर हाल के दिनों में अत्याचार बढ़े। देश में भेदभाव की घटनाएं बढ़ रही हैं। लखनऊ में लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। दलितों की बारातों पर हमले कर दुल्हे को घोड़े पर बैठने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह सब बर्दशस्त नहीं किया जाएगा और सरकार को जवाब देना होगा।

लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं रखती योगी सरकार

चन्द्रशेखर रावण ने कहा कि लगता है कि योगी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं रखती। तभी उनके आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितनी शक्ति से आज के आंदोलन को रोकने का प्रयास किया गया। यदि सरकार इतनी ही शक्ति समस्याओं को दूर करने में लगती तो बेहतर होता। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यूपी में कमजोर वर्गो पर अत्याचार नहीं रूका तो इस बार शक्तिशाली आंदोलन होगा।

 

वनुआतु सरकार ने निरस्त की ललित मोदी की नागरिकता

सरकार पासपोर्ट भी रद्द, कहा- इस आदमी के कारनामे का पता नहीं था

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत के शिकंजे से बचने के लिए भगोड़े कारोबारी ललित मोदी ने वनुआतु की नागरिकता हासिल की थी। इसी बीच ललित मोदी को एक बड़ा झटका लगा है। वहां के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि ललित मोदी को दिया गया पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए। दैनिक अखबार वनुआतु डेली पोस्ट ने अपने फेसबुक पोस्ट में इससे जुड़ी जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड में भारत की उच्चायुक्त नीता भूषण ने कुछ अन्य द्वीपीय देशों के साथ मिलकर ललित मोदी के वानुअतु पासपोर्ट को रद्द कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सोशल मीडिया पर वानुअतु डेली पोस्ट ने लिखा, ‘हाल ही में अंतराष्टï्रीय मीडिया में हुए खुलासों के बाद यह फैसला लिया गया है. बाकी जानकारी कल के अखबार में देंगे, इस बार उन्होंने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है. दावा किया वनुआतु को बाद में पता चला कि ललित मोदी भारत का भगोड़ा कारोबारी है, जिस वजह से ये फैसला लिया गया।

सडक़ हादसे में पांच की मौत, तीन घायल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के पास सोमवार सुबह लाइन बदल रहे कंटेनर में लग्जरी कार की टक्कर हो गई। कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान शिवराज सिंह पुत्र होमपाल सिंह, जिला संभल, शकील पता अज्ञात, बिस्वजीत पता अज्ञात, बहारन पता अज्ञात, डॉ प्रेम पुत्र नंदलाल, तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर के रुप में हुई है।
वहीं, घायलों की पहचान छागूर यादव पुत्र उमा यादव, जिला गोपालगंज, भुआल पुत्र शंभू प्रसाद, गोपालगंज बिहार, अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ, थाना खोराबार के रुप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस्ती की तरफ जा रहा कंटेनर अचानक लाइन बदलने लगा। तभी सामने से आ रही कार की भीषण टक्कर हो गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार लोग भी बुरी तरह से दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह से वाहन को काटकर कार से अंदर से लोगों को निकाला। पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों लाइन में जाम लग गया। मृतकों में एक की पहचान हो पाई है जो कार का चालक है। ड्राइवर प्रेम खोराबार थाना क्षेत्र जनपद गोरखपुर के तरकुलही जसोपुर का रहने वाला है। कार सवार सभी लोग गुजरात से बिहार और गोरखपुर जा रहे थे।

दिल्ली में भाजपा का एलान, पंजाब में घिरे सीएम मान

भाजपा ने आप सरकार को याद कराए चुनावी वादे, कांग्रेस व शिअद ने भी आड़े हाथों लिया

बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे : बाजवा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा ने महिला दिवस पर महिलाओं के लिए 2500 रुपये योजना लागू करने का एलान किया है। इस फैसले से पंजाब में भी सियासी हलचल बढ़ गई है। विपक्ष के निशाने पर सीएम मान आ गए हैं। विपक्ष ने सत्तासीन आम आदमी पार्टी पर महिलाओं के लिए प्रति महीने एक हजार रुपये की गारंटी पूरी न करने के चलते हमला बोला है।
नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने 2022 में सत्ता में आने से पहले प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं से हर महीने एक हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। सरकार को तीन साल हो गए हैं, लेकिन अब तक महिलाओं से किया वादा पूरा नहीं किया गया। आम आदमी पार्टी पर महिलाओं का 36 हजार करोड़ रुपये के रूप में कर्ज बकाया है। 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह वजीफा देने का आप सरकार का बहुचर्चित कार्यक्रम लंबे समय से लंबित है। नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने कहा कि वह आगामी पंजाब विधानसभा के बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे। बाजवा ने कहा कि आप सरकार को महिलाओं को तीन साल का बकाया देने के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि मूल वादा सरकार बनाने के बाद इसे शुरू करने का था।

लोगों से झूठे वादे कर सत्ता में आई आप : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी पंजाब के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों से झूठे वादे करके सत्ता में आई थी। पार्टी ने नशा खत्म करने, रोजगार देने और महिलाओं को एक हजार रुपये महीने देने के साथ ही बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन इनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया। हालत यह है कि युवा पंजाब को छोडक़र बाहर जाकर बस रहे हैं। प्रदेश में बेरोजगारी दर की बढ़ती जा रही है, जिस कारण युवा नशे की चपेट में हैं। सुभाष शर्मा ने कहा कि जब सरकार अपना प्रमुख वादा महिलाओं को एक हजार रुपये महीने देने का पूरा नहीं कर पाई है तो और उससे क्या उम्मीद की जा सकती है।

‘लोगों से किया विश्वासघात’

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि राजनीतिक दलों की तरफ से लोगों के साथ जो भी वादे चुनाव के समय किए जाते हैं, उन्हें पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने जिस वादे के साथ जोर-शोर के साथ प्रचार किया था। पार्टी इसे लेकर लोगों के घर-घर तक पहुंची थी, लेकिन उस वादे को ही तीन साल के अंदर लागू नहीं कर सकी। ऐसा करके पार्टी ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है।

पंजाब की महिलाओं का आप पर 36 हजार करोड़ रुपये कर्ज : बाजवा

महिला दिवस पर नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम मान को उनके वादे को लेकर घेरा है। बाजवा ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने 2022 में सत्ता में आने से पहले प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं से हर महीने एक हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। बाजवा ने कहा कि सरकार को तीन साल हो गए हैं, लेकिन अब तक महिलाओं से किया वादा पूरा नहीं किया गया। आम आदमी पार्टी पर महिलाओं का 36 हजार करोड़ रुपये के रूप में कर्ज बकाया है। बाजवा ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह वजीफा देने का आप सरकार का बहुचर्चित कार्यक्रम लंबे समय से लंबित है।

Related Articles

Back to top button