मप्र में पटवारी के बयान के बाद मचा घमासान
- सारंग बोले – दिल की बात जुबां पर आई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुटबाजी को लेकर दिए बयान पर सियासी जंग छिड़ गई है। दरअसल उन्होंने कांग्रेस पार्टी गुटबाजी को कैंसर बीमारी की तरह बताया है। जिस पर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री व भाजपा नेता विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा है कि अखिरकार दिल की बात जुबां पर आ गई है। जबिक कांग्रेस वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा है पार्टी में कोई गुठबाजी नहीं है। यह पटवारी का अपना विचार है। सारंग ने कहा कि मै तो पहले ही कहते आया हूं कि कांग्रेस गुट और गिरोह में बंटी हुई है। अब कांग्रेस के अध्यक्ष ने भी कह दिया। उन्होने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर हो गया है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह समाप्त हो गई है। पटवारी ने मनावर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अब गुटबाजी छोडक़र कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए आगे बढऩा होगा। कांग्रेस में गुटबाजी कैंसर की तरह हो गई है इसे समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर तक कांग्रेस के संगठन को मजबूत करना पड़ेगा। इसमें ग्राम पंचायत स्तर तक कांग्रेस कमेटी का गठन होना चाहिए। इस दौरान नेत प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। पटवारी ने कहा कि आने वाले 4 साल तक अगर कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता बिना छुट्टी लिए संगठन का काम करते हैं तो एमपी में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता है।