शिवम-रचिन के खेल से चेन्नई फिर सुपर

गुजरात टाइटंस पर दूसरी धमाकेदार जीत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीए 2024 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई ने अपनी दूसरी धमाकेदार जीत दर्ज की। इस दौरान गुजरात को सीएसके के खिलाफ 63 रनों से हार झेलनी पड़ी। सीएसके ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।
गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन (37) ने बनाए। गुजरात टाइटंस पहली बार 50 रन से ज्यादा के मार्जिन से हारा। वहीं, चेन्नई ने 29वीं बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। प्लेयर ऑफ द मैच शिवम दुबे पिछले 2 साल में 41 आईपीएल सिक्स लगा चुके हैं, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है। चेन्नई ने रिकॉर्ड 29वीं बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इससे पहले भी सीएसके टॉप पर ही थी। सीएसके के बाद आरसीबी ने सबसे ज्यादा 24 बार 200 से ज्यादा रन का टीम स्कोर पार किया है।

पिछले 2 साल में दुबे ने लगाए सबसे ज्यादा सिक्स

शिवम दुबे ने गुजरात के खिलाफ 5 सिक्स लगाए, इसी के साथ उनके 2023 के ढ्ढक्करु से अब तक कुल 41 सिक्स हो गए। सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर्स में वह पहले नंबर पर आ गए।उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को पीछे किया। फाफ ने 2023 सीजन से अब तक 36 सिक्स लगाए हैं।

Related Articles

Back to top button