यूपी समेत इन राज्यों में भी बढ़ी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
4PM न्यूज नेटवर्क: दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत इस समय ठंड से ठिठुर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार और राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड जारी है। पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और उत्तर भारत के राज्यों में इसके असर से लोग राहत के लिए अलाव और मोटे गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। शीतलहर और कोहरे के चलते लोग और परेशान हैं।
यूपी-एमपी (UP-MP) और बिहार जैसे राज्यों में भी ठंड अच्छी खासी पड़ रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी ठंड का गजब आलम देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को अपने घरों में सिमटने को मजबूर कर दिया है। उत्तर प्रदेश में तो ठंड का सितम इस कदर बढ़ गया है कि लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। लखनऊ में कई दिनों से गलन बढ़ गई है। लोग सर्दी के कहर से खुद को बचाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।