गया में सफाईकर्मी मनीष मांझी की गोली मारकर हत्या, विवादित लव मैरिज की वजह से की हत्या?
मृतक मनीष मांझी के भाई सूरज कुमार ने बताया रात के करीब 10 बजे पांच की संख्या में अपराधियों में मनीष को रास्ते से उठा लिया। इसके बाद उसे किसी सूनसान जगह पर ले जाकर सिर में गोली मारी।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र स्थिति बैरागी मोहल्ले में नगर निगम के सफाईकर्मी मनीष मांझी की शानिवार रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, खासकर मनीष की तीन साल पहले की लव मैरिज को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इस मामले में आपसी समझौता हो चुका था, लेकिन अभी भी इस हत्याकांड के पीछे वही विवाद बताने की कोशिश की जा रही है। मृतक मनीष मांझी के भाई सूरज कुमार ने बताया रात के करीब 10 बजे पांच की संख्या में अपराधियों में मनीष को रास्ते से उठा लिया। इसके बाद उसे किसी सूनसान जगह पर ले जाकर सिर में गोली मारी।
घटनास्थल पर ही मनीष मांझी की मौत
मृतक को तीन गोली लगी, जिससे घटनास्थल पर ही मनीष मांझी की मौत हो गई है. वह अपने किसी परिवार के घर बाइक लगाकर वापस लौट रहा था. उसी वक्त बदमाश उसे पकड़ कर अपने साथ ले गए और घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि 3 साल पहले उसने लव मैरिज की थी, उसी को लेकर विवाद चल रहा था. हाालंकि आपसी समझौता भी हो चुका था.
इस मामले को लेकर मनीष मांझी की पूर्व में भी पिटाई भी की गई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की है. घटना की सूचना के बाद डेल्हा थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की तफ्तीश में जुटे हैं.
थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने क्या कहा?
डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि शनिवार की देर रात मनीष मांझी नाम के व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. मृतक के परिजनों के जरिए कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.



